मंगलवार दोपहर को रायबरेली में युवा कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के काफिले पर जिला पंचायत के चुनाव के दौरान हमला किया गया. ख़बरों के मुताबिक, यह हमला जिला पंचायत मुखिया अवधेश सिंह के इशारों पर किया गया है. इसके अलावा अदिति सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह द्वारा उनपर जानलेवा हमला कराने का आरोप भी लगाया है.
Rae Bareli Congress MLA Aditi Singh's vehicle was attacked on her way to Rae Bareli where she was headed for a floor test against District Panchayat Chief Awadhesh Singh;says"Attack was done on Awadesh Singh's direction near Dinesh Singh's college.A Singh was also present"(14 May pic.twitter.com/0ccuyxpGcN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2019
मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना था, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस विधायक पर हमला हो गया. अवधेश सिंह, रायबरेली में सोनिया गांधी के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिनेश प्रताप सिंह के भाई हैं.इस मामले में पुलिस ने बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश सिंह उनके भाई अवधेश सिंह समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
Dinesh Singh is brother of Rae Bareli Zila Panchayat Chief Awadhesh Singh & BJP Lok Sabha candidate from Rae Bareli against UPA chairperson Sonia Gandhi…The floor test was deferred because the MLA & zila panchayat members couldn't reach district panchayat office https://t.co/ffIDA6Gcjo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2019
यूथ कांग्रेस ने इस हमले की आलोचना करते हुए हमले में शामिल गुंडों के खिलाफ़ राज्य की योगी सरकार से कार्यवाही करने की मांग की है.
We strongly condemn this insidious and cowardly attack on Congress leader Miss @AditiSinghINC. IYC demands the UP govt to take swift and stern action against these goons.
Our thoughts and prayers are with you Aditi ji.
IYC stands with you now and always.https://t.co/MyYtqMqFn6— Indian Youth Congress (@IYC) May 14, 2019
बता दें कि मंगलवार को रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी. इसी सिलसिले में अदिति सिंह अपने समर्थकों के साथ जा रही थीं. इसी दौरान लखनऊ-प्रयागराज हाईवे के पास अदिति सिंह के काफिले पर पीछा कर हमला किया गया. इस हमले में अदिति सिंह की गाड़ी पलट गई और उन्हें चोट भी आई. हाईवे पर हुए इस तांडव में अदिति ही नहीं अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग करने जा रहे अन्य जिला पंचायत सदस्यों पर भी दबंगों ने फायरिंग की.
सदस्यों पर फायरिंग के बाद ही दबंगों ने सदर विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया.अदिति सिंह ने कहा कि मेरी घेराबंदी कर मुझ पर हमला करवाया गया और मुझे जान से मारने की कोशिश की गई. लेकिन शासन-प्रशासन अभी भी चुप है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
रायबरेली में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. मंगलवार को रायबरेली में एक ही दिन में दो बड़ी घटनाएं सामने आईं। रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह पर हमले के कुछ घंटों बाद ही शिवा सिंह नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई. शिवा सिंह को बीजेपी नेता दिनेश सिंह का करीबी बताया जा रहा है. हरचंदपुर के पास शिवा सिंह की हत्या हुई थी और यहीं पर ही अदिति सिंह की गाड़ी पर हमला हुआ था.