प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने एक गलती के चलते अपने फोटोग्राफर को नौकरी से निकाल दिया जिस पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने एजेंसी से सफाई मांगी थी। बाद में गलती के लिए पीटीआई को माफीनामा भी जारी करना पड़ा।
Shocking Story: How Fake Ahmedabad Airport Flood Pics Made It To National Dailies https://t.co/BEkbkIFx0Q via @boomlive_in
— BOOM Live (@boomlive_in) July 28, 2017
मामला एक तस्वीर का है जो चेन्नई में 2015 में आई बाढ़ की थी और जिसमें वहां के हवाई अड्डे को डूबा दिखाया गया था। यह तस्वीर अहमदाबाद एयरपोर्ट की बताकर जारी कर दी गई जिसे कई राष्ट्रीय अखबारों ने प्रमुखता से छाप दिया। बाद में पता चला किए यह तस्वीर गलत थी।
दि इंडियन एक्सप्रेस और हिंदुस्तान टाइम्स् ने इस तस्वीर को पहले पन्ने पर छापा था। ट्विटर पर लोगों ने जब इस् तस्वीर को गलत बताया तब स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर के पीटीआई से सफाई मांगी और अखबारों को सचेत करने को कहा।
It would be prudent @PTI_News to get an explanation as to how this happened.
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) July 28, 2017
यह तस्वीर गुरुवार को जारी की गई थी और एजेंसी ने शुक्रवार को माफी जारी करते हुए इसे वापस ले लिया। बाद में इंडियन एक्सप्रेस ने भी अपनी गलती मानी।
The PTI photo on #ExpressFrontPage is not of Ahmedabad airport. @PTI_News captioned it wrong & is investigating. We deeply regret the error.
— The Indian Express (@IndianExpress) July 28, 2017