दुनिया भर में जनता बग़ावत पर है, भारत सरकार को अब ढर्रा बदल लेना चाहिए!


SANTIAGO, CHILE - OCTOBER 21: A demonstrator waves a Chilean flag next to a fire as clashing with riot police during a protest against President Sebastian Piñera on October 21, 2019 in Santiago, Chile. President Sebastian Piñera suspended the 3.5% subway fare hike and declared the state of emergency for the first time since the return of democracy in 1990. Protests had begun on Friday and developed into looting and arson, generating chaos in Santiago, Valparaiso and a dozen other cities resulting in at least 8 dead. (Photo by Marcelo Hernandez/Getty Images)


भारत में तो हम दीवाली मना रहे हैं, लेकिन दुनिया के कई देशों में जनता की बगावत का आज सबसे बड़ा दिन है।

हमारे पड़ोसी पाकिस्तान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता फजलुर रहमान ने आज से इमरान खान के खिलाफ कराची में बगावत का झंडा गाड़ दिया है। उन्होंने अपने साथ नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टियों को भी जोड़ लिया है। मुस्लिम लीग (न) और पीपल्स पार्टी के अलावा भी कई छोटी-मोटी पार्टियां मिलकर अब इस्लामाबाद में धरना देंगी। उनकी मांग है कि जब तक इमरान खान इस्तीफा नहीं देंगे, हम राजधानी को घेरे रखेंगे।

इनसे भी ज्यादा बागी तेवर लातीनी अमेरिका के देश चिली, स्पेन की राजधानी बार्सीलोना और इराक की राजधानी बगदाद में आम आदमी दिखा रहे हैं। हांगकांग जैसे छोटे-से चीनी प्रदेश में 15-20 लाख लोग सड़क पर उतर आए हैं, यह असाधारण घटना है। चिली में भी कल 10 लाख लोगों ने प्रदर्शन किया। बार्सीलोना में अलगाव के जनमत संग्रह को लेकर साढ़े तीन लाख लोग मैदान में उतर आए। बगदाद में हजारों लोग पुलिसवालों से जूझते रहे। अफगानिस्तान में भी कुछ हफ्ते पहले जबर्दस्त प्रदर्शन हुए थे। इन प्रदर्शनों में सैकड़ों लोग मारे गए।

इन सरकारों के पसीने छूट गये। उन्हें लगभग हर जगह जनता के गुस्से के आगे झुकना पड़ा। लेकिन भारत की जनता की सहनशीलता अपरंपार है। उसने नोटबंदी में सैकड़ों लोगों की बलि चढ़ा दी, कर्जदार किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लाखों लोग बेरोजगार हो गए, जीएसटी ने लोगों के काम-धंधे ठप्प कर दिए, बैंको ने दिवाले निकाल दिए, लोगों की खून पसीने की कमाई नाली में बह गई लेकिन हमारे लोग सब कुछ बर्दाश्त कर रहे हैं। बस, महाराष्ट्र में किसानों का एक प्रदर्शन भर हुआ।

भारत की जनता खांडा नहीं खड़का रही, इसका अर्थ यह नहीं कि वह कुंभकर्ण की नींद सोयी हुई है या डरपोक है या निकम्मी है। वह अपने सेवकों (शासकों) को सबक सिखा रही है। उसने महाराष्ट्र और हरयाणा में सरकारों की उल्टे उस्तरे से हजामत कर दी है। विपक्ष में कोई सशक्त नेता या दल नहीं है, इसके बावजूद यह पहल उसने खुद की है।

इसका अत्यंत गंभीर अर्थ है। वह यह है कि अगले साल डेढ़-साल में यदि केंद्र सरकार ने अपना ढर्रा नहीं बदला तो बिना किसी विरोधी दल या नेता के ही जनता अपने आप बगावती तेवर अख्तियार कर लेगी।