उन्नाव के माखी में एक नाबालिग के बलात्कार और उसके पिता की हत्या के मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जेल में हैं, लेकिन मामले को रफ़ा-दफ़ा करने के लिए ज़बरदस्त कारनामे हो रहे हैं। इस मामले में सीबीआई के मुख्य गवाह युनुस ख़ान की रहस्यमय हालात में मौत हो गई और बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर, इस मामले में ख़बर छापने वाले पत्रकारों को विधायक के समर्थक फोन पर धमका रहे हैं।
बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप है कि उन्होंने जून 2017 में नाबालिग से बलात्कार किया था। इस मामले में इंसाफ़ माँग रहे उसके पिता की 3 अप्रैल 2018 को थाने में पिटाई से मौत हो गई थी। अब विधायक सेंगर, उसका भाई अतुल सिंह और कुछ साथी जेल में हैं। जाँच सीबीआई के पास है. युसुफ़ ख़ान सीबीआई का मुख्य गवाह था जिसने पीड़िता के पिता की पिटाई होते देखा था। युनुस परचून की दुकान चलाता था।
वैसे, पुलिस का कहना है कि युनुस की मौत बीामारी से हुई है, लेकिन पीड़िता के चाचा ने साज़िश का आरोप लगाया है और पोस्टमार्टम की माँग की है। वहीं इस मामले में विधायक के समर्थक भी ज़बरदस्त दबाव बना रहे हैं। उन्हें सत्ता का संरक्षण भी हासिल है। हाल ही में लखनऊ से प्रकाशित एक बड़े अख़बार के वरिष्ठ संवाददाता को ख़बर छापने के लिए फ़ोन पर धमकी दी गई।
युनुस की मौत 18 अगस्त को हुई थी जिसके बाद दाँव-पेच तेज हो गया है। युनुस की पत्नी की तरफ़ से की तरफ़ से, पोस्टमार्टम की माँग उठाने वाले पीड़ित के चाचा के ख़िलाफ़ ही धमकाने की तहरीर दी गई है। जबकि चाचा का कहना है कि जिस समय की घटना बताई जा रही है, उस समय वह वहाँ मौजूद ही नहीं थे। ज़ाहिर है, इसके पीछे विधायक समर्थकों का दबाव माना जा रहा है। वैसे युनुस के बड़े भाई जान मोहम्मद ने माखी थाना प्रभारी को पत्र लिखकर हत्या का संदेह जताया था औऱ पोस्टमार्टम कराने की माँग की थी।
विधायक समर्थकों की ओर से इस घटना को दबाने की पूरी कोशिश हो रही है, लेकिन सोशल मीडिया में यह मुद्दा तेज़ी पकड़ता जा रहा है। ख़ासतौर पर राहुल गाँधी द्वारा जर्मनी से ट्वीट किए जाने के बाद सरकार दबाव में आ गई है।
यूँ तो योगी आदित्यनाथ पर क्षत्रियों का पक्ष लेने का काफ़ी आरोप लगता रहा है, लेकिन इस मामले में दोनों पक्ष ही क्षत्रिय समाज से हैं। लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार ग़रीब था, इसलिए समाज को उसकी परवाह नहीं है। समाज उसी के साथ खड़ा होता है जिसके पासा पैसा और रसूख होता है। फिलहाल तो विधायक सेंगर ही क्षत्रिय ‘कुल’दीप हैं।