जज लोया केस: अधिवक्‍ता दुष्‍यन्‍त दवे ने दो जजों सहित 11 गवाहों से जवाबतलब का आवेदन किया



बॉम्‍बे लॉयर्स असोसिएशन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जज लोया की मौत संबंधी याचिका पर सुनवाई की पैरवी कर रहे वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता दुष्‍यन्‍त दवे ने कुल 11 गवाहों से पूछताछ के लिए एक आवेदन किया है। इनमें 2 जज भी शामिल हैं।

दवे ने सुप्रीम कोर्ट नियमों में ऑर्डर संख्‍या 11 के तहत निम्‍न व्‍यक्तियों से जवाब तलब की मांग की है:

संजीव बर्वे, महानिदेशक/आयुक्‍त, राज्‍य गुप्‍तचर विभाग, महाराष्‍ट्र

प्रशांत बजरंग राठी, रवि नगर, नागपुर

निरंजन टाकले, रिपोर्टर, द कारवां

एसएम मोदक, प्रधान जिला जज, पुणे

विजय सी. बर्डे, अतिरिक्‍त सत्र जज, सत्र न्‍यायालय, ग्रेटर बॉम्‍बे

डॉ. पिनाक गंगाधर राव, दांडे, राम नगर, नागपुर

अनुज बृज गोपाल लोया, पुत्र स्‍वर्गीय बीएच लोया

श्रीमती शर्मिला बृज गोपाल लोया, पत्‍नी स्‍वर्गीय बीएच लोया

हरि किशन रामचंद्र लोया, पिता स्‍वर्गीय बीएच लोया

डॉ. अनुराधा बालाप्रसाद बियाणी, बहन, स्‍वर्गीय बीएच लोया

नीचे पढ़ें पूरा आवेदन:


साभार livelaw.in