सुल्तानपुरः सेफ्टी टैंक से निकलती ज़हरीली गैस की चपेट में आकर पांच की मौत

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सेफ्टी टैंक से निकली ज़हरीली गैस से दम घुटकर पांच लोगों की मौत हो गयी है। घटना शुक्रवार शाम की है। 

दोस्तपुर थानाक्षेत्र के कटघरा चिरानी पट्टी गांव में रामतीर्थ निषाद ने दो साल पहले दस फुट लंबा चौड़ा सेफ्टी टैंक खोदवाया था। उस पर सीट बैठाने के लिए उन्होंने अंबेडकरनगर निवासी एक राजगीर को बुलवाया था। ढक्कन हटाते ही निकली ज़हरीली गैस की चपेट में आकर वह भीतर गिर गया।

उसे बचाने के लिए एक एक कर के पांच लोग भीतर घुसे। जब छह लोग भीतर से निकाले गए तो पांच मृत पाये गये।

मृतकों के नाम हैं राजेश, अशाेक, रवींद्र, रामकिशन और शरीफ़। छठवें व्यक्ति विनोद का इलाज जारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार−चार लाख रुपये देने का भरोसा दिया है।


तस्वीरें दैनिक जागरण से साभार 


Related