देश में कोरोना के कहर के चलते कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। जब ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बाद कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे रही है, उसी समय कांग्रेस ने पहल करते हुए यूपी सहित सभी चुनावी राज्यों में रैलियों को टाल दिया है।
पार्टी ने चुनावी रैली को स्थगित करने का फैसला किया: केसी वेणुगोपाल
दरअसल, बुधवार को देश में कोरोना के 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने यूपी और अन्य राज्यों में होने वाली बड़ी चुनावी रैली को स्थगित करने का फैसला किया है।
इस फैसले को लेकर केसी वेणुगोपाल ने कहा,
”हमने राज्य इकाइयों से अपने-अपने राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने और रैलियां करने पर फैसला लेने को कहा है।”
Congress has decided to postpone major rallies in Uttar Pradesh and other poll-bound states. We have asked state units to assess the COVID-19 situation in their states& take a decision on holding rallies: Congress General Secretary (Organisation) KC Venugopal to ANI
(File photo) pic.twitter.com/N94PaWltj5
— ANI (@ANI) January 5, 2022
58 हज़ार से ज्यादा नए मामले, ओमिक्रॉन भी 2135..
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में 56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 58 हजार (58,097) से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, बुधवार (37,379) के आंकड़ों से तुलना करें तो मंगलवार के आंकड़े लगभग 56 फीसदी से भी अधिक है। साथ ही देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2135 हो गई है। ओमिक्रॉन का यह डबलिंग रेट 3 दिनों का है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए होम आइसोलेशन की गाइडलाइंस में कुछ बदलाव किए हैं।