पंजाब में टल गया विधानसभा चुनाव, अब 20 फरवरी को होगा मतदान

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


पंजाब में विधानसभा चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। यहां 14 के बजाय अब 20 फरवरी को मतदान होगा। सोमवार सुबह आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया। दरअसल, 14 फरवरी के दिन ही संत रविदास जयंती भी है। गुरु रविदास जयंती पर पंजाब के एससी समुदाय के लोग वाराणसी जाते हैं। इसी कारण यहां के प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से चुनाव स्थगित करने की मांग की थी।

लाखों श्रद्धालु वोट नहीं डाल पाएंगे..

सभी दलों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि ’16 फरवरी को संत रविदास जयंती है। पंजाब से लाखों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने वाराणसी जाएंगे। ऐसे में वह वोट नहीं डाल पाएंगे। इसलिए चुनाव के लिए किसी और तारीख की घोषणा की जानी चाहिए।

चरणजीत चन्नी के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की थी मांग..

आपको बता दें कि पहले मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने चुनाव आयोग से छह दिन के लिए मतदान स्थगित करने की मांग की थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी रविवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान स्थगित करने की मांग की थी।