मुंबई : अमिताभ बच्चन आवास समेत तीन स्टेशनों पर बम रखने की फ़ोन कॉल, दो आरोपी गिरफ्तार।

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
देश Published On :


महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार की रात एक फोन कॉल आने के बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष में हड़कंप होने लगी। पुलिस को एक अज्ञात फोन आया, जिसमें राज्य के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम रखे होने की बात कही गई। फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले पर बम रखे गए हैं । हालांकि टीम द्वारा की जा रही जांच में अभी तक किसी भी जगह कोई संदिग्ध सामान और बम की पुष्टि नहीं हुई है। बम निरोधक दस्ते और जीआरपी की टीम जांच के बाद जानकारी फर्जी साबित हुई है।

पहली नही है यह घटना…

इस खबर के मिलते तीनों स्टेशन और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। इस मामले में मुम्बई क्राइम ब्रांच की CIU यूनिट ने राजू कांगने और रमेश शिरसाठ को गिरफ्तार किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है। बम रखने की यह फर्जी जानकारी कोई पहली बार नहीं मिली है।

इससे पहले भी मंगलवार देर रात मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित अमेरिकी कॉन्सुलेट में बम से उड़ाने की फर्जी कॉल आई थी। इसी साल के मार्च में ताज नगरी आगरा के ताज महल में बम रखने की फर्जी जानकारी कॉल द्वारा दी गई थी। बाद में जांच में पुलिस ने पाया कि कॉल, नौकरी न मिलने से परेशान एक युवक ने की थी। इस तरह की अपराधिक घटनाएं देश में बढ़ती ही जा रही हैं।

क्या वजह है बढ़ते साइबर क्राइम की..

फर्जी फोन कॉल हो या ठगी का मामला, अपराधी नए-नए तरीके से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके पीछे की क्या वजह है यह स्पष्ट रूप से तो नहीं बताया जा सकता। लेकिन आगरा वाले मामले , बढ़ती अपराधिक घटनाएं, बढ़ती ऑनलाइन ठगी, लूट की घटनाओं का एक मतलब यह भी निकाला जा सकता हैं की लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए जान कर या मजबूरी में अपराधों को अंजाम दे देते है। बेरोजगारी भी इसका एक बड़ा कारण मानी जा सकती है। एक बार अपराध करने के बाद अपराधी नया हो या पुराना हिम्मत मजबूत ही होती जाती है। इन दिनों ऑनलाइन ठगी की खबरें भी हर रोज सामने आ रही है। इन घटनाओं पर पूर्ण विराम लगाने के लिए एक दो अपराधियों को नही बल्कि पूरी गिरोह को पकड़ने की जरूरत है। लेकिन पुलिस और साइबर क्राइम सेल के हाथों कुछ खास नहीं लग पा रहा है।