मॉनसून सत्र में 12 बिल पास: “बिल पास करा रहे हैं या पापड़ी चाट बना रहे हैं”-डेरेक ओ ब्रायन


इस मामले में डेरेक ने कई डाटा भी पेश किए। इस डाटा के मुताबिक संसद के दोनों सदनों में बिल को पेश किए जाने के लिए कुछ ही मिनटों के भीतर पास करा लिया गया। उनके द्वारा पेश किए गए डाटा के अनुसार सबसे तेजी से कोकोनेट डेवलपमेंट बोर्ड बिल को एक मिनट के भीतर पास कराया गया है, जबकि सबसे देरी से लगभग 14 मिनट में एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया बिल को पास कराया गया है।


मीडिया विजिल मीडिया विजिल
देश Published On :


मानसून सत्र में संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामें के बीच बहुत कम कार्यवाही चल सकी है लेकिन मोदी सरकार ने 12 बिल पास करा लिए हैं। इसपर टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार पापड़ी चाट बना रही है क्या?

सोमवार की सुबह ट्वीटर पर डेरेक ने ट्वीट पोस्ट कर लिखा, “पहले 10 दिनों में मोदी और शाह की जोड़ी ने तेजी दिखाते हुए 12 बिल पास कराए हैं, जिसका औसत 7 मिनट प्रति बिल बैठता है.” उन्होंने लिखा, “विधेयक पास करा रहे हैं या पापड़ी चाट बना रहे हैं।”

इस मामले में डेरेक ने कई डाटा भी पेश किए। इस डाटा के मुताबिक संसद के दोनों सदनों में बिल को पेश किए जाने के लिए कुछ ही मिनटों के भीतर पास करा लिया गया। उनके द्वारा पेश किए गए डाटा के अनुसार सबसे तेजी से कोकोनेट डेवलपमेंट बोर्ड बिल को एक मिनट के भीतर पास कराया गया है, जबकि सबसे देरी से लगभग 14 मिनट में एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया बिल को पास कराया गया है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब डेरेक ओ’ ब्रायन ने केंद्र सरकार की ओर से हड़बड़ी में बिल पास कराए जाने पर तंज कसा हो। इससे पहले भी 2019 में टीएमसी सांसद ने तीन तलाक बिल पर केंद्र सरकार की जल्दबाजी को देखते हुए पूछा था कि “क्या हम पिज्जा डिलीवर कर रहे हैं?