UP: मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात को लेकर मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति में दो फाड़!

नवेद शिकोह
मीडिया Published On :


उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के आधे पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात के बाद संवाददाता समिति के दो फाड़ होने के आसार पैदा हो गये हैं। आज संवाददाता समिति के सचिव शिवशरण सिंह के नेतृत्व में समिति के चंद पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मुलाकात करके प्रदेश के पत्रकारों की जायज़ जरूरतों की मांग की थी। जिसमें पत्रकारों के लिए सरकरी आवास और सुरक्षा की मांग प्रमुख दी।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सचिव शिवशरण सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस मुलाकात का विवरण पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसके बाद उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने समिति के चंद पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से मुलाकात पर एतराज़ जताते हुए एक पत्र जारी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री से संवाददाता समिति की मुलाकात आधिकारिक नहीं थी बल्कि कुछ पदाधिकारी/सदस्य निजी एजेंडा पर मिले थे। श्री तिवारी ने समिति द्वारा जारी किए पत्र में लिखा कि उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के निर्वाचित प्रतिनिधियों के किसी आधिकारिक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को मुलाकात नही की है। समिति के पदाधिकारियों को इस संदर्भ में न तो बुलाया गया था नही समिति की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई ज्ञापन पत्रकारों से संबंधित मांगों का सौंपा गया है।
समिति अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने साफ किया है कि बुधवार को मुख्यमंत्री से समिति के मात्र चंद पदाधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर मिले थे और अपनी निजी रुचि के अनुसार उन्होंने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा था। तिवारी ने बताया कि संवाददाता समिति के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने एक साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा है जो अब तक नहीं मिल सका है। इन परिस्थितियों में महज चार-पांच पदाधिकारियों की मुलाकात व्यक्तिगत तो हो सकती है पर समिति की आधिकारिक नही।
उन्होंने कहा कि समिति की ओर मुख्यमंत्री से मुलाकात होने की दशा में सभी निर्वाचित पदाधिकारी जाएंगे और सबकी सहमति से पत्रकारों की मांगों से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा जाएगा। समिति अध्यक्ष ने खेद जताया कि मुख्यमंत्री के एक मीडिया सलाहकार कुछ चहेते पदाधिकारियों की मुलाकात करवा कर पत्रकारों की एकता को खंडित करना चाहते हैं तो प्रदेश अथावा सरकार के हित में नही है। उन्होंने कहा कि समिति में सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों का विश्वास व मत पाकर जीते हैं और सभी को मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखने का समान हक होना चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार को आगाह किया कि मीडिया सलाहकार को पत्रकारों के हितों के लिए कार्ययोजना बनाने और मुख्यमंत्री की छवि चमकाने के काम में गंभीरता से जुटना चाहिए न कि पत्रकारों के बीच गुटबाजी को प्रश्रय देने व अपनी मनमानी करने में।
संवाददाता समिति अध्यक्ष ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की ओर मुख्यमंत्री से मिलने का समय देने का अनुरोध करते हुए कहा कि पत्रकारों की कई समस्याओं पर विचार व उनकी मांगों का निराकरण अति आवश्यक है।
इससे पूर्व संवाददाता समिति के सचिव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के तुरंत बाद जो विज्ञप्ति जारी की वो इस प्रकार थी:
मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने पत्रकारों की
समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट कर उन्हे एक अनुरोध पत्र सौंपा। जिसमें पत्रकार की समस्याओं का उल्लेख किया गया। वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने समिति के सदस्यों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
समिति के सचिव शिवशरण सिंह के नेतृत्व में  मिले इस शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर उनसे आग्रह किया कि राज्य मुख्यालय में कार्यरत पत्रकारों को आवास की भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में मुख्यमंत्री जी की तरफ से पत्रकारों को निजी आवास (फ्लैट) देने का मौखिक आश्वासन दिया गया था। जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। इस पर मुख्यमंत्री जी ने समिति को आश्वासन दिया कि सरकार पत्रकारों की समस्याओं को लेकर गंभीर है लेकिन उन्ही पत्रकारों को यह  सुविधा दी जाएगी जो इसके योग्य होंगे। इसके अलावा समिति ने पत्रकारों के उत्पीडन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार समाज के प्रति भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए काम करें और आम जन के सरोकार से भी जुड़े।  उन्होंने कहा कि पत्रकारों की भूमिका सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाना तथा जन समास्याओं को सरकार तक पहुंचाने की होती है। इसलिए इस पर वह प्रभावी ढंग से काम करे।
प्रतिनिधिमंडल में समिति के सचिव शिवशरण सिंह, उपाध्यक्ष आकाश शेखर शर्मा, संयुक्त सचिव श्रीधर अग्निहोत्री, सदस्य कार्यकारिणी अभिषेक रंजन और दया बिष्ट शामिल थे।
अब देखना ये है कि समिति के अध्यक्ष और सचिव के बीच खीचातानी में दो ख़ेमों में बंटे पदाधिकारियों/सदस्यों का अलगाव किस नतीज़े पर पहुंचता है।

Related