17वीं लोकसभा चुनाव में दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,कर्णाटक और राजस्थान जैसे राज्यों में अपमानजनक पराजय के बाद कांग्रेस के जिला प्रदेश प्रमुखों के इस्तीफ़े का सिलसिला शुरू हो गया है .
खुद कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गाँधी अपने गढ़ अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी से भारी अंतर से चुनाव हार गये हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर सहित ज्यादातर उम्मीदवार भी चुनाव हार गये हैं.
ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर इस हार की जिम्मेदारी लेने और इस्तीफा देने का नैतिक दवाब भी बढ़ गया है. हालांकि उनके प्रशंसक और वफ़ादार अब भी उनका बचाव करते हुए हार की जिम्मेदारी खुद पर ले रहे हैं.
इस कड़ी में सबसे पहले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने लेते हुए अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है.राजबब्बर फतेहपुर सीकरी लोकसभा से खुद उम्मीदवार थे, उन्हें भाजपा के उम्मीदवार रामकुमार चाहर से करीब पांच लाख वोटों से करारी शिकस्त मिली है.
जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई।
यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं। अपनी ज़िम्मेदारी को सफ़ल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए ख़ुद को दोषी पाता हूँ। नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा।
— Raj Babbar (@RajBabbar23) May 24, 2019
शुक्रवार को कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. इसके लिए वह खुद को जिम्मेदार मानते हुए अपना इस्तीफा हाईकमान को भेजा है. आगे का निर्णय कांग्रेस हाईकमान लेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक है. मैं अपनी जिम्मेदारी को सफल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं. नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा.
सूत्रों से पता चला है कि इस अपमानजनक हार के बाद प्रदेश की कमेटी को भंग कर नई कमिटी बनाई जाएगी.
वहीं, अमेठी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने भी हाईकमान को इस्तीफा दे दिया है.
Yogendra Mishra, President of District Congress Committee- Amethi, resigns from the post taking responsibility for the defeat. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/cW2ScYjcDM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2019
उधर कर्णाटक प्रचार प्रमुख ने एच के पाटिल ने भी राज्य में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गाँधी को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया है.
Karnataka Congress Campaign Committee President, HK Patil writes to party president Rahul Gandhi, states, 'It is time for all of us to introspect. I feel it my moral duty to own up the responsibility, hence, I submit my resignation from the post.' (file pic) pic.twitter.com/9Yw4yVdStM
— ANI (@ANI) May 24, 2019