लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के तीसरे चरण में यूपी के बदायूं और संभल से दो बड़ी खबरें आ रही हैं। संभल लोकसभा सीट पर आज मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम पीठाससीन अधिकारी से मारपीट की। उधर बदायूं में जिला निर्वाचन अ ध्धिकारी के आदेश पर पुलिस और मजिस्ट्रेट ने बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के ठिकाने पर छापेमारी की।
संभल लोकसभा सीट के बिलारी नगर में गन्ना समिति स्थित बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। कहा जा रहा है कि उक्त अधिकारी भाजपा के लिए फर्जी मदान करवाने से इंकार कर रहा था। दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उक्त अधिकारी मतदाताओं को समाजवादी पार्टी के लिए वोट करने को कह रहा था।
#WATCH Moradabad: BJP workers beat an Election Official at booth number 231 alleging he was asking voters to press the 'cycle' symbol of Samajwadi party pic.twitter.com/FokdXCAJ1z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2019
बदायूं में यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के यहां सीओ सिटी और जिला मजिस्ट्रेट ने छापा मारा। मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं सीट से भाजपा की प्रत्याशी हैं।
On the orders of the District Election Officer, CO City and City Magistrate conducted a raid at a location of UP Minister Swami Prasad Maurya in Badaun. His daughter BJP leader Sanghamitra Maurya is the MP candidate from the constituency. pic.twitter.com/WU1UXIFNrF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2019
एएनआइ की खबर के मुताबिक बदायूं के जिलाधिकारी का बयान है कि धर्मेंद्र यादव ने उन्हें सूचना दी थी कि मौर्य उस क्षेत्र में रह रहे हैं जो कि मानक आचार संहिता का उल्लंघन है। छापेमारी के दौरान मौर्य वहां नहीं पाए गए।
DM Badaun says, "SP candidate Dharmendra Yadav had informed that SP Maurya was staying in the area which is violation of the Model Code of Conduct. During a raid at the location, he was not found there. If he is found present in Badaun area, action will be taken against him."
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2019
डीएम के मुताबिक यदि वे इलाके में पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।