पहले चरण का मतदान जारी, बालियान ने लगाया बुरकानशीं औरतों पर फर्जी वोटिंग का आरोप



लाकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज सुबह शुरू हो गया। इस बीच कुछ अप्रिय घटनाएं सामने आई हैं। पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में बीजेपी के नेता संजीव बालियान ने आरोप लगाया है कि बुरका पहनी हुई औरतों की जांच नहीं की जा रही है जिसके चलते फेक वोटिंग हो रही है। इस खबर को तकरीबन सारे मीडिया में जगह मिली है।

बालियान खुद मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा के प्रत्‍याशी हैं। उन्‍होंने इस सीट पर दोबारा मतदान की मांग की है। उनका कहना है कि बुरका पहनी हुइ जो औरतें मतदान करने आ रहीह हैं सुरक्षा बल उनकी चेकिंग नहीं कर रहे हैं। इस वजह से फर्जी वोटिंग हो रही है।

इस बीच मेरठ में एक मतदान केंद्र पर छिटपुट बवाल सामने आया है। मेरठ के एक इंटर कॉलेज में स्थित मतदान केंद्र पर पुलिस के एक एसओ द्वारा महिला वोटरों से अभद्रता की बात सामने आई है।

आंध्र प्रदेश से 30 फीसदी ईवीएम में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। खराब ईवीएम के चलते कई वोटर बिना मतदान किए ही अपने घरों को लौट गए हैं। खासकर प्रकाशम जिले में ईवीएम के खराब होने की खबर ज्‍यादा है। मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर मांग की है कि जो वोटर बिना मतदान किए लौट गए हैं उनके लिए दोबारा मतदान की व्‍यवस्‍था करायी जाए।

आंध्र प्रदेश में ही जन सेना के विधायक प्रत्‍याशी मधुसूदन गुप्‍ता ने एक ईवीएम मशीन को उठाकर पटक दिया है। मामला अनंतपुर जिले का है। उन्‍हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सुबह की पारी में पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की आठ सीटों पर औसतन 11.4 फीसदी मतदान हुआ है। अलग-अलग राज्‍यों में हुए मतदान की स्थिति यह है:

 

 


Related