वाराणसी में नामांकन पत्रों की जांच में 119 में महज 30 वैध पाए गए, 89 अवैध रहे। इनमें गठबंधन के प्रत्याशी तेज बहादुर यादव के परचे पर अभी सस्पेंस बना हुआ है क्यांकि उन्हें बुधवार दिन में 11 बजे तक का नोटिस दिया गया है।
मंगलवार शाम नोटिस मिलने के बाद तेज बहादुर ने कहा कि नके खिलाफ साजिश की गई है। गौरतलब है कि तेज बहादुर ने दो बार नामांकन भरा था। एक बार निद्रलीय के रूप में और दूसरी बार समाजवादी पार्टी के चिह्न पर। न्हें सपा से भरे नामांकन पर यह कहते हुए नोटिस दिया गया है कि बीएसएफ से अपनी बरखास्तगी को लेकर न्होंने दो नामांकनों में अलग-अलग जानकारी दी है।
मंलवार की शाम को नोटिस मिलने के बाद यादव ने अपने वकील के साथ कचहरी के बाहर मीयिा से बात की जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ साजिश किए जाने की बात कही।
जिन प्रत्याशियों के परचे सही पाए गए हैं उनके नाम निम्न हैं। इनमें शालिनी यादव का भी नाम है जिन्हें सपा ने अपना आधिकारिक प्रत्याशी बनाने के बाद तेज बहादुर को नामांकन करवा दिया था।
1- राजेंद्र गांधी -निर्दल
2- आशुतोष कुमार पांडे – मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल
3- ईश्वर दयाल – भारतीय सबका दल
4- मनोहर आनंद राव पाटिल-निर्दल
5- आशीन यु एस- इंडियन गांधियन पार्टी
6- सुरेंद्र – सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
7- सुनील कुमार-निर्दल
8- नरेंद्र मोदी- भारतीय जनता पार्टी
9- चंद्रिका प्रसाद-निर्दल
10- बृजेंद्र दत्त त्रिपाठी- आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी
11- उमेश चंद्र कटिहार – अलहिंद पार्टी
12- रामशरण – विकास इंसाफ पार्टी
13- अनिल कुमार चौरसिया – जनहित किसान पार्टी
14- अजय राय – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
15- राजेश भारतीय सूर्य- राष्ट्रीय अंबेडकर दल
16- शालिनी यादव – समाजवादी पार्टी
17- अतीक अहमद -निर्दल
18- हिना शाहिद- जनहित भारत पार्टी
19- शेख मिराज बाबा – राष्ट्रीय मतदाता पार्टी
20- मानव -निर्दल
21- अमरेश मिश्रा – भारत प्रभात पार्टी
22- श्याम नंदन प्रसाद – जनता पार्टी
23- त्रिभुवन शर्मा – भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी
24- राकेश प्रताप – भारती जनक्रांति दल डेमो
25- अर्जुन राम शंकर मिश्रा – जन संघर्ष विराट पार्टी
26- हरि भाई पटेल – आम जनता पार्टी (इंडियन)
27- इसतारी सुन्नम-निर्दल
28- राजकुमार सोनी -निर्दल
29-मनीष श्रीवास्तव -निर्दल
30- सजय विश्वकर्मा – कांशी राम बहुजन दल
अभी सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी तेज बहादुर यादव का नाम इसमें शामिल नहीं है। उन्हें नोटिस दिया गया है जिसका बुधवार को जवाब देना है। फिर उनकी किस्मत का फैसला होगा।