आज जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास के औपचारिक उद्घाटन की पृष्ठभूमि में गाज़ा में इजरायली सेनाओं ने कम से कम 37 फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी और कोई 2000 लोग घायल हुए हैं. पिछले छह हफ्ते से शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के नए दौर में यह पहला दिन है जब सबसे ज्यादा संख्या में फिलिस्तीनियीं की जान गयी है. अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन से काफी पहले से गाज़ा में विरोध चल रहा था. इस हमले में इजरायली सेना ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े. जेरूसलम में अमरीकी दूतावास खोले जाने के विरोध में मुंबई स्थित इजरायली वाणिज्यिक दूतावास पर मंगलवार की शाम इंडो पलेस्तीन सॉलिडेरिटी फोरम ने एक विरोध प्रदर्शन रखा है. इस हफ्ते का जेरूसलम सिंड्रोम इसी मुद्दे पर है. (संपादक)
प्रकाश के रे
जेरूसलम की तारीखी दास्तान के सिलसिले को रोकते हुए हमें इस पवित्र शहर में चल रही मौजूदा हलचलों पर एक नजर डाल लेनी चाहिए. पिछले साल दिसंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं और फिलीस्तीनियों की भावनाओं को दरकिनार यह घोषणा कर दी थी कि जेरूसलम इजरायल की राजधानी है और अमेरिका अपने दूतावास को तेलअवीव से हटाकर जल्दी ही जेरूसलम ले जायेगा. सोमवार, 14 मई को जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास का औपचारिक उद्घाटन हो रहा है. उद्घाटन समारोह में 700 से अधिक अमेरिकी अतिथि होंगे. इस आयोजन में व्हाइट हाउस की तरफ से इवांका ट्रंप और उनके पति जे कुशनेर हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति के बेटी-दामाद उनके नजदीकी सलाहकार भी हैं. हालांकि, दूतावास का स्थानांतरण अभी सांकेतिक ही है क्योंकि नये भवन के बनने में समय लगेगा, तब तक दूतावास का कामकाज तेलअवीव से चलेगा. राजदूत डेविड फ्रीडमैन और उनके स्टाफ जेरूसलम से अपना काम नियमित रूप से करेंगे. लेकिन यह आयोजन और हस्तांतरण इजरायल की बड़ी कूटनीतिक जीत है तथा साथ ही, अमेरिकी विदेश नीति पर ट्रंप की छाप का बड़ा उदाहरण भी है.
अभी दूतावास की जगह जेरूसलम में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का भवन होगा, जो 2010 से काम कर रहा है. इसमें अभी अमेरिकी नागरिकों के पासपोर्ट का नवीनीकरण और स्थानीय लोगों के वीजा आवेदनों के निपटारे जैसे काम होते हैं. इसके अलावा यहां से फिलीस्तीनियों से अमेरिकी रिश्तों को बढ़ाने का काम भी होता है. मध्य जेरूसलम में स्थित इस भवन का कुछ हिस्सा उस जमीन पर बना है, जो 1967 से पहले इजरायल और जॉर्डन की सीमा का हिस्सा होता था. साल 1967 में इजरायल ने अरब देशों की संयुक्त सेना को हरा कर जॉर्डन से पूर्वी जेरूसलम पर कब्जा कर लिया था. पवित्र मंदिर, होली सेपुखर चर्च, गोल्डेन डोम, अल-अक्सा मस्जिद जैसे धार्मिक महत्व के सभी खास जगहें पूर्वी जेरूसलम में ही हैं.
स्वाभाविक रूप से फिलीस्तीनी दूतावास को जेरूसलम लाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि दूतावास के उद्घाटन के बाद ट्रंप प्रशासन इजरायल-फिलीस्तीन शांति के लिए कुछ योजना की घोषणा कर सकता है जिसमें फिलीस्तीनियों के लिए मुआवजे की व्यवस्था हो सकती है. परंतु यह कह पाना मुश्किल है कि ऐसी घोषणा कब होगी या फिर होगी भी कि नहीं. बहरहाल, यह भी दिलचस्प है कि अमेरिका का एक बड़बोला और विवादित ईसाई पादरी रॉबर्ट जेफ्रेस दूतावास के आयोजन में प्रवचन देनेवाला है. यह पादरी ट्रंप का करीबी है और यहूदियों और इस्लाम के बारे में अपमानजनक बयान देने के लिए कुख्यात है. अरब की बदलती राजनीति और इजरायल के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए यह भी कोई अचरज की बात नहीं है कि जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास लाने के मामले में अरब के देश चुप्पी साधे हुए हैं. यह साफ होने लगा है कि फिलीस्तीनियों को अपनी आजादी की लड़ाई अपने ही बूते लड़नी होगी और उन्हें अरब देशों के सहयोग का भरोसा छोड़ देना होगा.
मार्च के महीने से गाजा-इजरायल सीमा पर फिलीस्तीनियों का विरोध चल रहा है और अब तक 40 से आधिक फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं. दूतावास के उद्घाटन के मौके पर जेरूसलम के भीतर और गाजा सीमा पर प्रदर्शनों की योजना है और व्यापक हिंसा की आशंका भी जतायी जा रही है. गाजा की अशांति अभी तक पूर्वी जेरूसलम और वेस्ट बैंक इलाकों में नहीं फैल सकी है, पर दूतावास प्रकरण से लपटें बढ़ सकती हैं. दूतावास के उद्घाटन का समय भी सवालों के घेरे में है. साल 1948 में इजरायल के देश बनने के अवसर को इजरायली 14 मई को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं. उसके अगले दिन यानी 15 मई को फिलीस्तीनी नकबा के रूप में मनाते हैं जब उन्हें अपने घर-बार छोड़ कर जाने के लिए मजबूर कर दिया गया था. इसी बीच रविवार को जेरूसलम में इजरायलियों द्वारा जेरूसलम दिवस मनाया गया जिसमें वे 1967 में पूर्वी जेरूसलम पर जीत का जश्न मना रहे थे. यह सालाना जुलूस होता है और पूर्वी जेरूसलम से गुजरनेवाला यह जुलूस असल में फिलीस्तीनियों को अपमानित करने के इरादे से निकाला जाता है जिसमें भड़काऊ नारे लगाये जाते हैं और फिलीस्तीनियों की दूकानों को नुकसान पहुंचाया जाता है. इस बार भी यह जुलूस निकाला गया जिसमें हजारों इजरायली थे और उन्हें हर साल की तरह बाकायदा पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी.
A drone launching teargas on one of the camps. You can hear gunfire trying to shoot it down. #Gaza #Israel pic.twitter.com/mBzW3h7WUZ
— Ian James Lee (@ianjameslee) May 14, 2018
इजरायल-फिलीस्तीन विवाद में ईसाई चर्चों पर बढ़ते हमले भी एक चिंताजनक तत्व बनते जा रहे हैं. इजरायली सरकार ने फिलहाल तो अपने उन विवादित इरादों को रोक दिया है जिनमें चर्चों और उनकी संपत्तियों पर कर लगाने और कुछ संपत्तियों के अधिग्रहण की बात थी, लेकिन चर्च अभी एक नये हमले का सामना कर रहा है. इजरायली बाशिंदों के कुछ गिरोह लगातार ईसाईयों के पवित्र स्थलों पर भद्दी टिप्पणियां लिख देते हैं और तोड़फोड़ करते हैं. यह सिलसिला पिछले साल से चल रहा है. कई ईसाईयों को निजी तौर पर भी अभद्रता का सामना करना पड़ रहा है. इजरायल के ज्यादातर ईसाई अरबी मूल के हैं और वे तीन मुख्य चर्चों- ग्रीक कैथोलिक, ग्रीक ऑर्थोडॉक्स और रोमन कैथोलिक- के अनुयायी हैं. जेरूसलम की पवित्रता, ऐतिहासिकता और सामाजिकता में ईसाई एक मुख्य घटक हैं. उन्होंने जेरूसलम पर डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की आलोचना करते हुए इस बात पर जोर दिया है कि यथास्थिति को बरकरार रखा जाना चाहिए.
जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास, ईरान एटमी करार से अमेरिका का हटना तथा अरब देशों की इजरायल से बढ़ती नजदीकी से इजरायल और फिलीस्तीन के लिए नयी राजनीतिक स्थितियां बन रही हैं. मध्य-पूर्व में तनाव चरम पर है जिसका एक संकेत सीरिया में ईरान और इजरायल के बीच चल रहीं हिंसक झड़पें हैं. जेरूसलम के इर्द-गिर्द फिर एक बार इतिहास करवट ले रहा है और हमेशा की तरह हिंसा, हत्याएं और फरेब का माहौल है.
पहली किस्त: टाइटस की घेराबंदी
दूसरी किस्त: पवित्र मंदिर में आग
तीसरी क़िस्त: और इस तरह से जेरूसलम खत्म हुआ…
चौथी किस्त: जब देवता ने मंदिर बनने का इंतजार किया
पांचवीं किस्त: जेरूसलम ‘कोलोनिया इलिया कैपिटोलिना’ और जूडिया ‘पैलेस्टाइन’ बना
छठवीं किस्त: जब एक फैसले ने बदल दी इतिहास की धारा
सातवीं किस्त: हेलेना को मिला ईसा का सलीब
आठवीं किस्त: ईसाई वर्चस्व और यहूदी विद्रोह
नौवीं किस्त: बनने लगा यहूदी मंदिर, ईश्वर की दुहाई देते ईसाई
दसवीं किस्त: जेरूसलम में इतिहास का लगातार दोहराव त्रासदी या प्रहसन नहीं है
ग्यारहवीं किस्त: कर्मकाण्डों के आवरण में ईसाइयत
बारहवीं किस्त: क्या ऑगस्टा यूडोकिया बेवफा थी!
तेरहवीं किस्त: जेरूसलम में रोमनों के आखिरी दिन
चौदहवीं किस्त: जेरूसलम में फारस का फितना
पंद्रहवीं क़िस्त: जेरूसलम पर अतीत का अंतहीन साया
सोलहवीं क़िस्त: जेरूसलम फिर रोमनों के हाथ में