संयुक्त किसान मोर्चा प्रेस नोट ( 2 1 4 वां दिन, 28जून 2021)
आज, सुनेहरा किसान महा सम्मेलन में किसानों की भारी भीड़ बहुत स्पष्ट रूप से इंगित करती है कि देश के किसान आजीविका और भविष्य पर अपने अधिकारों को प्राथमिकता देना चाहते हैं, और भाजपा-आरएसएस शकितयो के सांप्रदायिक और विभाजनकारी एजेंडे से प्रभावित नहीं हो सकते। सुनेहरा में “किसान मजदूर भाईचारा महासम्मेलन” में आज कई एसकेएम नेताओं की भागीदारी देखी गई। मेवात के किसानों ने कड़ा संदेश दिया कि वे भाजपा-आरएसएस को किसान आंदोलन को तोड़ने नहीं देंगे। इस आंदोलन के माध्यम से यह बात पूरी दृढ़ता के साथ रखा गया कि हर हाल में शांति, सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारे, एकता और न्याय के मूल्यों को बरकरार रखा जाएगा ।
मेवात क्षेत्र, जिसमें निम्नलिखित जिलों के हिस्से शामिल हैं – हरियाणा में नूंह, राजस्थान में अलवर और भरतपुर तथा उत्तर प्रदेश में मथुरा में मुस्लिम किसानों की एक बड़ी आबादी है। यह महा सम्मेलन इस क्षेत्र में हाल ही में हुई दो त्रासदियों की पृष्ठभूमि में आयोजित किया गया था। स्थानीय लोगों के बीच हुई मारपीट में एक युवक आसिफ की हत्या कर दी गई। आरएसएस-बीजेपी और उनके गुंडों ने इसे झूठा सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की और यहां तक कि अपराधियों को समर्थन देने के लिए एक ‘महापंचायत’ भी आयोजित की,ताकि किसानों के जारी संघर्ष को बाधित किया जा सके। दूसरी घटना एक अन्य युवक जुनैद की थाने में बेरहमी से पिटाई के बाद हत्या की गई थी। इसके विरोध के बाद, सांप्रदायिक पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, कई किसानों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ भाजपा-जजपा हरियाणा सरकार द्वारा मामले दर्ज किए गए। इसी पृष्ठभूमि में यह कार्यक्रम सभी उकसावे के खिलाफ सांप्रदायिक एकता को मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया था।
चंडीगढ़ में कुछ कलाकारों सहित एसकेएम नेताओं और किसान आंदोलनों के समर्थकों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। एफआईआर में सीधे-सीधे झूठे आरोप हैं और यह स्पष्ट करता है कि यह प्रशासन की यह हताशापूर्ण कार्रवाई है जो शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहा है। यदि उस दिन किसी व्यक्ति ने चंडीगढ़ में प्रवेश ही नहीं किया है, तो उस व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी कैसे दर्ज की जा सकती है? संयुक्त किसान मोर्चा की मांग है कि सभी मामले तुरंत वापस लिए जाएं।
एसकेएम की मांग है कि हरियाणा प्रशासन हिसार में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गलत तरीके से दर्ज किए गए मामलों को भी वापस ले, जिन पर 24 जून को पार्टी की राज्य स्तरीय बैठक के दौरान भाजपा के पोस्टर और बैनर को गिराने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं।
यह बात सामने आ रही है उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में चुनाव से पहले भाजपा नेता पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर किसान आंदोलन के प्रभाव का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी किसानों के वास्तविक मुद्दों को देखने के लिए तैयार नहीं है, जिसके लिए किसान पिछले 7 महीनों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अपने वोट बैंक को बचाने के लिए उत्सुक हैं। यह स्पष्ट है कि यह पार्टी की प्रमुख चिंता है। यही कारण है कि एसकेएम ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जनता तक पहुंचने का फैसला किया है, और उनसे भाजपा को उसके जनविरोधी एजेंडे के लिए दंडित करने के लिए कहा है।
26 जून को “कृषि बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस” के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर आयोजित विरोध प्रदर्शनों की और अधिक खबरें आ रही हैं। सुदूर असम में भी एक विरोध रैली का आयोजन किया गया और गुवाहाटी के गवर्नर हाउस में एक ज्ञापन सौंपा गया। इसी तरह मणिपुर में जहां विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व महिला नेताओं ने किया। भारत के कई जिला और तहसील मुख्यालयों में, इस तरह के विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए और लगातार उसकी खबरें आ रही हैं।
कई जगहों पर बीजेपी नेताओं के खिलाफ धरना भी जारी है । लुधियाना में, जिस स्कूल में भाजपा कल बैठक करने की योजना बना रही थी, उस स्कूल में प्रदर्शनकारियों के काले झंडे के साथ आने के बाद पार्टी की बैठक नहीं हो सकी।
विरोध प्रदर्शनों में से एक प्रेरणादायक 82 वर्षीय शख्सियत श्री लाभ सिंह हैं जो 4 महीने से चंडीगढ़ के मटका चौक पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तीन काले कानूनों को रद्द करने और एमएसपी को सभी किसानों के लिए कानूनी गारंटी वाला एमएसपी बनाने की मांग कर रहे हैं ,वह अपने शांतिपूर्ण हठ जिद की वजह से किसान आंदोलन के शहरी समर्थकों के लिए एक प्रेरणा रहे हैं। युवा नागरिकों का एक छोटा समूह आंदोलन की इस 82 वर्षीय प्रेरणा से सड़क पर रातें बिताकर यह सुनिश्चित कर रहा है कि पुलिस उसे परेशान न करे। लाभ सिंह और उनके युवा समर्थकों की टीम जैसे प्रदर्शनकारियों की दृढ़ भागीदारी के कारण यह किसान आंदोलन मजबूती से जारी रहेगा।
इस आंदोलन में शहीद हुए प्रदर्शनकारियों की संख्या अब तक 526 तक पहुंच गई है, किसानों की यह शहादत भाजपा और सत्ता में सरकार के अहंकार के कारण हुई है। आंदोलन के स्वयंसेवक-समर्थकों द्वारा यहां एक ब्लॉग का रखरखाव किया जा रहा है: https://humancostoffarmersprotest.blogspot.com/2020/12/list-of-deaths-in-farmers-protest-at.html। ब्लॉग किसान संघों से प्राप्त जानकारी के साथ-साथ कई पंजाबी और हिंदी समाचार पत्रों से प्राप्त जानकारी से भरा हुआ है, और एसकेएम इन मीडिया हाउसों से इन शहीदों पर रिपोर्टिंग जारी रखने की अपील करता है, भले ही भारत सरकार ने संसद के एक प्रश्न का उत्तर दिया है कि उसेइन मौतों की जानकारी नहीं है ।
काफी संख्या में किसान विरोध स्थलों पर पहुंच रहे हैं और शीघ्र ही गाजीपुर बॉर्डर तक एक बड़ी ट्रैक्टर रैली की योजना बनाई जा रही है।
जारीकर्ता – बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ दर्शन पाल, गुरनाम सिंह चढूनी, हन्नान मोल्ला, जगजीत सिंह डल्लेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, शिवकुमार शर्मा (कक्का जी), युद्धवीर सिंह, योगेंद्र यादव
संयुक्त किसान मोर्चा
9417269294, samyuktkisanmorcha@gmail.com