पेट्रोल-डीज़ल के दाम में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ आज कांग्रेस सड़कों पर उतरी। कांग्रेस इकाइयों ने अपने-अपने स्थान पर पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया जिसका बीजेपी शासित राज्यों में पुलिस दमन का भी सामना करना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में प्रदेशस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी समेत कई नेताओं को हिरासत पर ले लिया गया।
यूपी कांग्रेस की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने इस मुद्दे पर सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीज़ल में टैक्स बढ़ोतरी करके सरकार ने 2.74 लाख करोड़ की वसूली की।
महामारी के दौरान मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स वसूले: 2.74 लाख करोड़
इस पैसे से क्या मिल सकता था-
पूरे भारत को वैक्सीन (67000 करोड़)
+
718 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट
+
29 राज्यों में एम्स अस्पताल
+
25 करोड़ गरीबों को 6000 रू की मददमगर मिला कुछ भी नहीं।#BJPLootingIndia
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 11, 2021
उधर, दिल्ली में भी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सड़क पर उतरे और उन्होंने तुरंत पेट्रोल -डीज़ल के दाम में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की माँग की।
We demand that the government immediately rollback the hikes due to which the price of essential commodities is also rising. The government must stop this loot: Shri @kcvenugopalmp Ji@INCIndia#BJPLootingIndia pic.twitter.com/adL2JtpMKX
— Kishan Dongri #CGYCSM (@KishanDongriIYC) June 11, 2021
कांग्रेस का आरोप है कि क्रूड आयल के दाम में काफ़ी कमी आने के बावजूद सरकार ने पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ाये। इस सिलसिले में मनमोहन सिंह और मोदी के राज में दाम का अंतर बताते हुए पोस्टर भी सोशल मीडिया पर प्रसारित किये जा रहे हैं।