प्रेमारण्य मेँ भोर हुई. पूर्व का आकाश प्रेम की प्रतीक लालिमा से अरुणिम हो उठा. भक्तगण सहित संत वैलंटाइन की पूजा अर्चना के उपरांत प्रेमानंद स्वामी ने संक्षिप्त प्रवचन मेँ बताया,
“प्राचीन काल मेँ रोमन साम्राज्य मेँ सैनिकोँ को विवाह करना वर्जित था. सभी नियमोँ की अवहेना कर उन का विवाह करने के अपराध मेँ दयालु संत वैलेंटाइन को कारागार मेँ डाल दिया गया. कारापाल आश्तेरियुश की बेटी को रोगमुक्त कर दिया. सम्राट की आज्ञा से 14 फ़रवरी को उन का वध कतर दिया गया. मरने से पहले संत ने कारपाल की बेटी को जो पत्र लिखा, उस मेँ हस्ताक्षर किए – तुम्हारा वैलंटाइन. यह त्योहार अब अंतरराष्ट्रीय हो गया है.”
यह कथा सुनाने के बाद प्रेमानंद महाराज उवाच-
भक्तोँ, प्रेमियोँ और प्रेमिकाओँ, हमारा देश उत्सवधर्मी है. हमेँ जो भी अच्छा लगता है, स्वीकार कर लेते हैँ. पहले लड़की वाले वाग्दान मेँ लड़के को अँगूठी भेँट करते थे. अब एक अलग रिंग सेरेमनी होने लगी है. लड़का लड़की एक दूसरे को अँगूठी पहनाते हैँ.
भक्तोँ, किसी से प्यार हो जाने पर हिंदी उर्दू में कहते हैँ या कह सकते हैँ, ‘मैं तुम से प्रेम करता हूँ,’ ‘मैं तुम्हें प्यार करता हूँ,’ ‘मैं तुम से प्यार करता हूँ,’ ‘मैं तुम्हें चाहता हूँ,’ ‘मुझे तुम से मुहब्बत है, आदि आदि… इंग्लिश में आज हर कोई जानता है कि कहना है– आइ लव यू, आइ अडोर यू.
अब कोई केवल संस्कृत भाषा जाने वाला प्रेमपात्र हो तो आप कह सकते हैं- त्वयि स्निहयामि.
किसी और भारतीय भाषा वाला हो तो सुनिए-
असमिया में– मोई तोमाक बाल पाऊ
पंजाबी में– मैं तैनूँ प्यार करदा, मैं तैनूँ प्यार करना …
बंगाली में– आमि तोमाय भालोबाशी, आमि तोमाके भालोबाशी…
गुजराती में– हूँ तने प्यार करूँछूँ
मराठी में– मी तुझाशी प्रेम कर्ते, मी तुझाशी प्रेम करते (स्त्री पुरुष से), मी तुझाशी प्रेम करतो…
कन्नड़ में– नानु निन्नारु प्रीतिसुथेने, नानु निन्नारु मोहिसुथेने…
तेलुगु में– नीनू निन्नु प्र’मिस्तु’ न्ननुट
तमिल में– नि यानई कैदला करेन (तुम मुझे प्यार करते हो), न’आन उन्नाइक काथलिक्किड़ीन (मैं तुझे प्यार करता हूँ), नान उन्नइ कादलिकिरेन
मलयालम में– न्जयान्न निन्ने प्रीतीक्युन्नु, न्ङान निन्ने स्नेहक्कुन्नु…
आज के अंतरराष्ट्रीय विश्व मेँ, यानी ग्लोकुल मेँ, आप सब लोग संसार भर के देशवासियोँ के संपर्क मेँ आते हैँ. हो सकता है कि आप मेँ से किसी को किसी और देश की कोई युवक या युवती पसंद आ जाए. स्वाभाविक है कि आप उस से उस की भाषा मेँ कहना चाहेँगे – ‘मुझे तुम से प्यार है.’ तो आज मैँ आप को बताता हूँ किस भाषा के लड़के लड़की से आप को क्या कहना चाहिए–
पुर्तगाली में– आमोते
कैटलान (रोमांस वर्ग की अंडोराई भाषा) में त्’एस्तीम और त्’एस्तीम मोल्त (मैं तुम्हें बहुत चाहता हूँ)
बास्क (उत्तर-मध्य स्पेन में बास्क जन की भाषा, स्थानीय नाम यूस्करा) में– मैतेआ हाउत
फ्ऱाँसीसी में– जे त्’ एमी, और जे त्’ अदोर
जरमन में–इख लीब डिख
इतालवी में– ती आमो (प्रेमी/पति पत्नी आफस में), ती वोग्लिओ बेने (मित्र/परिजन आपस में)
लैटिन में– ते आमो, वोस आमो…
प्राचीन लैटिन में– आमो ते
रूसी में– या वास लिउब्लिन, या ल्युब्यू तेब्या, या पोलूबील स्तेब्या…
चैक में– मिलुजी ते
अल्बानियाई (भारोपीय वर्ग की अल्बानियाई भाषा जो अल्बानिया के साथ साथ पूर्वी यूरोप के बाल्कन क्षेत्र में बोली जाती है) में– ते दुआते दशुरोज़
हंगेरियाई में– स्ज़ेरेत्लक्क, स्ज़ेरेत्लक्क ते’गेद…
इसी तरह एशिया की भाषाओं में कहा जाता है–
अरबी में– ब्‘न हेब्बक, न ब हेब्-बक, न्हेबुक…
फ़ारसी में– तोर दस्त मिदारम, अशेग़ेतम…
परशियन में– दोस्तात दारम, तोरा दोस्त दारम…
ईरानी में– मह्न दूस्ताह्त दोह्-रह्म
अम्हारी (सामी वर्ग की इथियोपियाई भाषा) में– आफ़ेकृषालेहोऊ
जापानी में– किमी ओ अइ शितेरु, अइ शितेरु,
चीनी (कैंटनी) में– मोई औइए नेया, ङ्गो ओइ नेई…
चीनी मंदारिन में– वो अई नी
कंबोदियाई में– बोन स्रो लन्ह ऊन, ख न्हाउम सोरो लाह्न न्ही…
फ़िलिपिनो में– महल क त
इंडोनेशियाई में– साया चिंता पदमु, साया चिंता कामु, साया कसिह सादरी, अकु त्जतिंा पदमु, अकु चिंता पदमु, अकु चिंता कामु…
मलय में– साया चिंतकम मु, साया सायङ्कन मु…
मलेशियाइ में–साया चिंतामु, साया सायङ्गमु, साया कामु…
बरमी (म्यानमारी) में– चित प दे
हवाइयन (आस्ट्रोनेशियाई वर्ग की अमरीका के हवाई द्वीप में बोली जाने वाली भाषा) में– अलोह आउ इया ’ओए
हवाइयन (आस्ट्रोनेशियाई वर्ग की अमरीका के हवाई द्वीप में बोली जाने वाली भाषा) में– अलोह आउ इया ’ओए
मेरी कामना है आप सब जीवन मेँ प्रेमरस का मधुर रसपान करेँ, आज एकदूसरे को गुलाब का फूल समर्पित करेँ. आप का प्रेम सफल हो, स्थायी हो.
अरविंद कुमार की फ़ेसबुक वॉल से साभार।