यूपी बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गईं दरवेश यादव का आज एटा स्थित उनके पैतृक गांव चांदपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार को आगरा की दीवानी अदालत में एक सहयोगी वकील ने गोली मारकर दरवेश की हत्या कर दी थी और बाद में खुद को भी गोली मार ली थी।
एटा: पैतृक गांव पहुंचा दरवेश यादव का पार्थिव शरीर#DarveshYadav #UPBARCOUNCIL
https://t.co/GldGIX6oTt— ETVBharat UttarPradesh (@ETVBharatUP) June 13, 2019
गोली चलाने वाले वकील सहित दो अन्य पर मुकदमा कायम हो चुका है। मुकदमा दरवेश के भतीजे ने करवाया है। दरवेश के परिवार ने हत्या की सीबीआइ जांच की मांग उठायी है। मौका-ए-वारदात पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ओर आगरा की दीवानी अदालत परिसर के द्वार पर मेटल डिटेक्टर और बैरिकेडिंग लगा दी गई है।
कल आगरा के दीवानी परिसर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उ०प्र० बार काउंसिल की प्रथम महिला अध्यक्षा कु०दरवेश सिंह जी के देहावसान से,आज एटा में उनके गाँव चाँदपुर जा कर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को ढाँढस व विश्वास दिलाया कि दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश व सरकार उनके साथ है। pic.twitter.com/sCNOUqOVIx
— Brajesh Pathak (मोदी का परिवार) (@brajeshpathakup) June 13, 2019
आज हुई दरवेश की अंत्येष्टि में प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे थे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना पर ट्वीट किया है।
Rapes, murders and political killings are increasing at an alarming rate. The CM is chairing meetings upon meetings but the law and order situation is only deteriorating.
Now the first woman head of the bar council of Agra has been shot. Even upholders of the law are not safe.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 12, 2019
इस हत्या पर उत्तर प्रदेश के वकील हड़ताल पर चले गए हैं और अदालतें ठप हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने मुआवजे की मांग की है तो दिल्ली हाइकोर्ट के बार ने विज्ञप्ति जारी करते हुए घटना की निंदा की है।
यह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस से लेकर लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी तक ने घटना पर रोष जाहिर किया है।
With lots of hopes and dedication #DarveshYadav became President Of Bar Council and all in vain as she became a pawn a victim of deadly crime and politics.The C.M of UP should step down and take responsibility because the protectors of law are even in risk https://t.co/PDeRGfOiau
— WB Youth Congress (@IYCWestBengal) June 13, 2019
Deep Condolences.
It's very sad to inform about the Brutal murder of Darvesh Yadav, the first woman chairperson of UP Bar Council, who was elected to the post two days ago.
She was shot dead during the ceremony arranged in her honour at Agra District court. #RIP #DarveshYadav pic.twitter.com/FbczFSktYx— RJD Mahila Wing (@Rjd4Mahila) June 13, 2019
भीखमँगा गोली मारकर भी दबंग नही बना लेकिन भांड मीडिया जात देखकर मृतक दरवेश यादव जी को दबंग बना डाला। इनकी दोगलई जात की हद हो गयी। pic.twitter.com/dnNiTYYcxj
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 13, 2019
दो दिन पहले ही दरवेश को यूपी बार काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया था. यूपी बार काउंसिल के इतिहास में दरवेश पहली महिला अध्यक्ष बनी थीं. यूपी बार काउंसिल का चुनाव रविवार को प्रयागराज में हुआ था. कोर्ट परिसर में दरवेश यादव के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसी कार्यक्रम के दौरान इनके सहयोगी और प्रतिनिधि के रूप में काम कर चुके वकील मनीष शर्मा ने गोली मार दी. दरवेश को गोली मारने के बाद मनीष ने ख़ुद को भी गोली मार ली. दरवेश को तत्काल पुष्पांजलि हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं सका. मनीष शर्मा की भी हालत गंभीर है.
आगरा के एडीजी अजय आनंद के अनुसार, बुधवार दोपहर बाद क़रीब तीन बजे यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव और अधिवक्ता मनीष शर्मा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि अधिवक्ता मनीष शर्मा ने दरवेश यादव को तीन गोली मारी.
Ajay Anand, ADG, Agra: President of UP Bar Council Darvesh Yadav was shot dead by her associate Manish Sharma during an event in Agra court premises today. He came&shot 3 bullets at her. She was taken to hospital where she died. Manish is critically injured;admitted to hospital pic.twitter.com/jV5zkmZ9i0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2019
साथ ही योगी सरकार से अपने सदस्यों की सुरक्षा और मृतक के परिवार के लिए कम से कम 50 लाख रुपए की सहायता राशि की मांग की है.
Bar Council of India condemns the murder of President of UP Bar Council Darvesh Yadav, demands security for its members, and minimum compensation of Rs 50 lakh from UP govt to her family. https://t.co/44z4ER2Gg2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2019
दरवेश सिंह यादव बार काउंसिल के 24 सदस्यों में अकेली महिला थीं. 2016 में वे बार काउंसिल की उपाध्यक्ष और 2017 में कार्यकारी अध्यक्ष रह चुकी थीं.