लाकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज सुबह शुरू हो गया। इस बीच कुछ अप्रिय घटनाएं सामने आई हैं। पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में बीजेपी के नेता संजीव बालियान ने आरोप लगाया है कि बुरका पहनी हुई औरतों की जांच नहीं की जा रही है जिसके चलते फेक वोटिंग हो रही है। इस खबर को तकरीबन सारे मीडिया में जगह मिली है।
बालियान खुद मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। उन्होंने इस सीट पर दोबारा मतदान की मांग की है। उनका कहना है कि बुरका पहनी हुइ जो औरतें मतदान करने आ रहीह हैं सुरक्षा बल उनकी चेकिंग नहीं कर रहे हैं। इस वजह से फर्जी वोटिंग हो रही है।
BJP candidate Sanjeev Balyan alleges 'fake voting' in Muzaffarnagar
Read @ANI story | https://t.co/USgW6Q20MF pic.twitter.com/7t7XyVLS86
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2019
इस बीच मेरठ में एक मतदान केंद्र पर छिटपुट बवाल सामने आया है। मेरठ के एक इंटर कॉलेज में स्थित मतदान केंद्र पर पुलिस के एक एसओ द्वारा महिला वोटरों से अभद्रता की बात सामने आई है।
आंध्र प्रदेश से 30 फीसदी ईवीएम में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। खराब ईवीएम के चलते कई वोटर बिना मतदान किए ही अपने घरों को लौट गए हैं। खासकर प्रकाशम जिले में ईवीएम के खराब होने की खबर ज्यादा है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर मांग की है कि जो वोटर बिना मतदान किए लौट गए हैं उनके लिए दोबारा मतदान की व्यवस्था करायी जाए।
N Chandrababu Naidu in letter to CEC: Likely that many voters who returned may not come back for voting even if polling is resumed after replacement / repair of existing EVMs.Therefore repolling needed in all polling stations where polling had not commenced upto 9.30am (file pic) pic.twitter.com/tfEmyIQ8YE
— ANI (@ANI) April 11, 2019
आंध्र प्रदेश में ही जन सेना के विधायक प्रत्याशी मधुसूदन गुप्ता ने एक ईवीएम मशीन को उठाकर पटक दिया है। मामला अनंतपुर जिले का है। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
#WATCH Jana Sena MLA candidate Madhusudhan Gupta smashes an Electronic Voting Machine (EVM) at a polling booth in Gooty, in Anantapur district. He has been arrested by police. #AndhraPradesh pic.twitter.com/VoAFNdA6Jo
— ANI (@ANI) April 11, 2019
सुबह की पारी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर औसतन 11.4 फीसदी मतदान हुआ है। अलग-अलग राज्यों में हुए मतदान की स्थिति यह है:
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है, 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत इस तरह है:
नगालैंड-41 फीसदी मतदान
मिजोरम-29.8%
मेघालय-27%
मणिपुर- 35.03%
अरुणाचल प्रदेश-27.48%
पश्चिम बंगाल- 38.08
लक्ष्यद्वीप-23.10%
नागपुर-11 फीसदी% #LokSabhaElections2019 #MakeYourMark pic.twitter.com/8QGwvKIXv5— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) April 11, 2019