यह वीडियो ऐतिहासिक है। हिंदी का नंबर वन और ‘सबसे तेज़’ चैनल आज तक के न्यूज़रूम में स्टार एंकर श्वेता सिंह और चंद दूसरे पत्रकारों की बातचीत का यह वीडियो बताता है कि क्यों न्यूज़ चैनलों से अज्ञान और अंधविश्वास की बारिश होती है। पिछले दिनों दो हज़ार के नोट में नैनो चिप होने की अफ़वाह फैलने में चैनलों का बड़ा हाथ था। ज़रूरत थी इस ख़बर की पड़ताल की, लेकिन ऐसा करने के बजाय चैनल नैनो चिप की टेक्नोलॉजी पर ज्ञान झाड़ने लगे। यह कहना मुश्किल है कि यह वीडियो आज तक के प्रसारण का हिस्सा है या फिर एंकर श्वेता सिंह के रियाज़ का, लेकिन इससे टीवी के स्टार ऐंकरों और पत्रकारों की दिमाग़ी हालत का पता ज़रूर चलता है। श्वेता सिंह का ‘आत्मविश्वास’ क़ाबिले ग़ौर है..देखिये—