देश में जहां ओमिक्रॉन संक्रमण का प्रसार तेज़ हो रहा है। वहीं, इससे संक्रमित मरीज़ों की मौत का भी मामला सामने आ रहा है। शुक्रवार को राजस्थान से ओमिक्रॉन से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। वह उदयपुर का रहने वाला था और उसकी उम्र 73 वर्ष थी। बता दें कि यह देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति की मौत का दूसरा मामला है। इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र में भी एक ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया था, वह नाइजीरिया से लौटा था। हालांकि इसकी मौत का कारण गैर-कोविड (हार्ट अटैक) बताया गया था। बाद में रिपोर्ट से पता चला की व्यक्ति ओमिक्रोन संक्रमित था।
रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी व्यक्ति की मौत..
वहीं, आज जिस उदयपुर निवासी की मौत हुई। उसको 15 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। व्यक्ति का महाराणा भूपाल अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां बुजुर्ग का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद बुजुर्ग के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया, जिसमें ओमिक्रॉन की भी पुष्टि हो गई थी। खास बात यह है कि संक्रमित व्यक्ति की एक दिन पहले ही रिपोर्ट निगेटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी व्यक्ति की जान चली गई। इस तरह के मामले ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। बता दें कि देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले 23 राज्यों में फैल चुका है। इसके साथ ही ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 1270 तक पहुंच गई है।