ओमिक्रॉन की रफ्तार तेज़, देश में इस वैरिएंट के 33 मामले, मुंबई में धारा 144 लागू!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


दुनिया भर में कोरोना का नया वैरिएंट फैलता जा रहा हैं। सैकड़ों देशों में मौजूद यह वैरिएंट भारत में भी तेज़ी से अपने पैर पसारने लगा है। वर्तमान में देश में ओमिक्रॉन के 33 मामले हो गए है। अकेले महाराष्ट्र में ही 17 मामले सामने आए हैं। इसमें एक साढ़े तीन साल की बच्ची भी शामिल है। यानी ओमिक्रॉन बच्चों को भी तेज़ी से अपना शिकार बना रहा है। मुंबई में ओमिक्रॉन का प्रकोप देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने दो दिनों (11 और 12 दिसंबर) के लिए धारा 144 लागू कर दी है। जिससे रैली, जुलूस और मोर्च पर पाबंदी लग है। वहीं, दूसरी तरफ तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण और नए वैरिएंट को रोकने के लिए राज्य सरकार ने भी एक्शन लिया है। जिन लोगों को कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें मदुरै प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर न जाने का आदेश जारी किया है।

 जिम्बाब्वे से दिल्ली आए शख्स में ओमिक्रॉन की पुष्टि..

दिल्ली में आज ओमिक्रॉन का एक मामला सामने आया है। इससे पहले देश में 32 मामले थे। दिल्ली में ओमिक्रॉन का नया मामला आने के बाद यहां 2 केस हो गए हैं। यह व्यक्ति जिम्बाब्वे से दिल्ली आया था। जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि की गई है। संक्रमित मरीज को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में देश में 7,992 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 393 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 9,265 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 93,277 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं। यह 559 दिनों में सबसे कम है।