लखनऊ में प्रियंका गांधी से बदसलूकी के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लखनऊ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर जवाब तलब किया है.
priyanka gandhiगौरतलब है कि 28 दिसम्बर को कांग्रेस के स्थापना दिवस पर लखनऊ में पूर्व आईजी एसआर दारापुरी के परिवारवालों से मिलने जाते समय पुलिस ने प्रियंका गांधी को रास्ते में रोका था और उनके साथ बदसलूकी की खबर मीडिया में आई थी जिसके आधार पर डॉ. लेनिन रघुवंशी ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत दायर की थी.
लखनऊ: प्रियंका गांधी से बदसलूकी, CO ने कहा आरोप गलत, NHRC में शिकायत
बता दें कि, प्रियंका गांधी ने इस घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोका, उनके साथ बदसलूकी की, उनको धक्का दिया जिससे वह गिर गई. उन्होंने यह भी कहा था कि पुलिस ने उनका गला दबाया था.