जम्मू कश्मीर: पत्रकार की गिरफ्तारी पर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा- सरकार को आईना दिखाना राष्ट्रविरोधी!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को एक पत्रकार की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के मुताबिक वह सोशल मीडिया के जरिए आतंकी हमलों का महिमामंडन कर रहा था। पुलिस ने यह भी कहा है कि आरोपी पत्रकार भारत की सुरक्षा एजेंसियों की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता था। साथ ही उसका मकसद देश के खिलाफ दुर्भावना और असंतोष पैदा करने का था। पत्रकार फहद शाह एक ऑनलाइन समाचार पत्रिका ‘द कश्मीर वाला’ के एडिटर इन चीफ हैं। “द कश्मीर वाला” जम्मू-कश्मीर से समाचार और अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर रिपोर्ट करती है।

पुलिस ने बताया कि मामले की प्राथमिकी संख्या 19/2022 के तहत जांच के दौरान शाह को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में रखा गया है। बयान में कहा गया, “मामले की जांच जारी है।”

महबूबा का हमला..

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर कहा, “सच्चाई के लिए खड़े होना राष्ट्रविरोधी माना जाता है। एक गहरी असहिष्णु और सत्तावादी सरकार को आईना दिखाना भी राष्ट्रविरोधी है। फहद का पत्रकारिता का काम खुद के लिए बोलता है और भारत सरकार के लिए असहनीय जमीनी वास्तविकता को दर्शाता है। आप कितने फहद को गिरफ्तार करेंगे?”


Related