इस समय देश में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा बेहद गरमाया हुआ है। इस मुद्दे पर सियासत भी तेज़ हो गई है। एक तरफ बीजेपी के नेता इसे लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साध रहे हैं। तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। इस मुद्दे के बीच शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल, उन्होंने भारत चीन सीमा विवाद पर एक बार फिर पीएम को घेरा है।
What has been happening at our borders is a major lapse of national security.
Will the PM ever talk about it?#PangongTso #China
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 7, 2022
पीएम कभी इस बारे में बात करेंगे?
आज एक ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि
”हमारी सीमाओं पर जो हो रहा है वह राष्ट्रीय सुरक्षा की एक बड़ी चूक है। क्या पीएम कभी इस बारे में बात करेंगे?”
खोखले जुमलों से जीत नहीं मिलती..
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर हमला किया है। राहुल अक्सर सीमा पर चीन की अवैध गतिविधियों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते रहते हैं। इससे पहले भी राहुल गांधी ने साल के आखिरी दिन एक ट्वीट कर चीन के अरुणाचल प्रदेश में 15 जगहों के नाम बदलने को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला किया था। उन्होंने एक अखबार में छपी रिपोर्ट को साझा करते हुए लिखा था कि अभी कुछ दिन पहले हम 1971 में भारत की शानदार जीत को याद कर रहे थे। देश की सुरक्षा और जीत के लिए समझदारी और मजबूत फैसलों की जरूरत है। खाली बयानबाजी से जीत नहीं मिलती।