गुजरात के अहमदाबाद शहर में नरोदा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बलराम थावाणी ने पानी की किल्लत को लेकर शिकायत करने आई एक महिला को लात मार कर सड़क पर गिरा दिया. महिला एनसीपी की स्थानीय नेता है.
#WATCH BJP's Naroda MLA Balram Thawani kicks NCP leader (Kuber Nagar Ward) Nitu Tejwani when she went to his office to meet him over a local issue yesterday. Nitu Tejwani has registered a complaint against the MLA. #Gujarat pic.twitter.com/dNH2Fgo5Vw
— ANI (@ANI) June 3, 2019
बताया जा रहा है कि महिला नीतू तेजवानी एनसीपी की वार्ड प्रभारी है और अपने इलाके में पानी की पाइपलाइन काटे जाने को लेकर विधायक से बात करने गई थी.
विधायक बलराम थावाणी ने सरेआम बीच सड़क पर महिला की पिटाई की और उसे लात-घूंसे मारे. पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक महिला को बीच सड़क पर गुंडों की तरह पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Nitu Tejwani, NCP leader from Naroda: I had gone to meet BJP MLA Balram Thawani over a local issue but even before hearing me he slapped me, when I fell down he started to kick me. His people also beat up my husband. I ask Modi ji, how are women safe under the BJP rule? #Gujarat pic.twitter.com/PWUjekyyyC
— ANI (@ANI) June 3, 2019
अहमदाबाद की नरोदा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बलराम थवानी ने जीत दर्ज की थी. राज्य में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी विधायक ने सफाई दी है कि उन्होंने आत्मरक्षा में महिला को लात मारी.
वीडियो वायरल होने और इस घटना की चौतरफ़ा आलोचना होने के बाद भाजपा विधायक ने कहा “मैं भावनाओं में बह गया, मैं गलती स्वीकार करता हूं, यह जानबूझकर नहीं था. मैं पिछले 22 सालों से राजनीति में हूं, ऐसी बात पहले कभी नहीं हुई. मैं उससे सॉरी कहूंगा.
Balram Thawani,BJP MLA who was caught on camera kicking a woman NCP leader in Naroda: I got swayed by emotions,I accept the mistake, it was not intentional. I have been in politics for last 22 years,such thing has never happened before. I will say sorry to her. #Gujarat pic.twitter.com/FNZWzYt4gY
— ANI (@ANI) June 3, 2019
घटना को लेकर जिग्नेश मेवाणी ने डीजीपी गुजरात और अहमदाबाद पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, ”अहमदाबाद के नरोडा इलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात बीजेपी के ‘माननीय’ विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पिटा! तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा!”
गुजरात के विद्यायक महिला को लाते मारते हुए :
अहमदाबाद के नरोडा ईलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के 'माननीय' विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पिटा ! @dgpgujarat, @AhmedabadPolice आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा! pic.twitter.com/6mV7EmC6KV
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) June 2, 2019
महिला के साथ मारपीट की घटना का वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. मारपीट के दौरान महिला वहां मौजूद लोगों से बचाने की गुहार लगाती रही चीखती चिल्लाती रही लेकिन किसी ने भी उसे नहीं बचाया.
विधायक और उनके समर्थकों से पिटने के बाद महिला पुलिस थाने पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया. उल्टे पुलिस ने भी महिला को ही फटकार लगाई. पुलिस के पास फरियाद करने पहुंची महिला को थाने में ही भला बुरा कहा गया.
जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तब जाकर पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की, हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि भगवा कुर्ता पहने थवानी महिला को लात से मार रहे हैं. थवानी के अलावा एक सफेद कुर्ता पहना व्यक्ति भी महिला को थप्पड़ मारता दिख रहा है.
हालांकि अब विधायक बलराम थावाणी ने माफी मांग ली है और इस महिला ने बीजेपी विधायक के हाथ पर राखी भी बांध दी है.
नरोदा की एनसीपी की महिला नेता को लात मारने वाले बीजेपी विधायक बलराम थावाणी ने कहा है- ‘वे मेरी बहन की तरह हैं. कल जो भी हुआ था उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. हमने अपने बीच की गलतफहमी को दूर कर लिया है.’मैंने उनसे कहा कि आपको कभी भी गुजरात में कोई मदद चाहिए हो तो मैं करूंगा.’
Balram Thawani, BJP MLA who was caught on camera kicking a woman NCP leader in Naroda: She's like my sister, I have apologized to her for what happened yesterday. We have cleared out the misunderstandings between us. I have promised to help her if she ever needs any help #Gujarat pic.twitter.com/sAF9Jm6ZXB
— ANI (@ANI) June 3, 2019
वहीं नीतू तेजवानी ने कहा कि उन्होंने(भाजपा विधायकबलराम थावाणी ने ) मुझे बोला कि मैं तुझे की तरह मान कर चला आ रहा हूँ, और बहन की तरह मैंने तुझे थप्पड़ मारा था,और मेरा कोई गलत विचार नहीं था. मैंने उनको भाईसाब मान लिया है, समाधान सबने मिलकर किया है.
Nitu Tejwani, NCP leader from Naroda: Unhone bola main tujhe behn maan ke chala hoon, aur behn ki tarah hi maine tujhe thapad mara tha aur mera koi galat vichaar nahi tha. Maine unko bhaisaab maan liya hai, samadhan sabne mil kar kiya hai. pic.twitter.com/YA8YlUwBXt
— ANI (@ANI) June 3, 2019
मने दिन बीतते ही कहानी भाई-बहन के प्यार में बदल गई ! किन्तु इस कहानी के पीछे का सच अभी तक कोई नहीं जान पाया है.
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देकर मोदी-शाह जोड़ी द्वारा देश में पहली बार ‘गुजरात मॉडल’ की सरकार स्थापित करने वाले बीजेपी के किसी नेता का यह पहली शर्मनाक करतूत नहीं है. ऐसी कई शर्मनाक घटनाएं पहले से इनके खाते में दर्ज़ हैं. यही है असली गुजरात मॉडल?