तेज़ी से पैर पसार रहा कोराेना, बीते दिन में नए मामले ढाई लाख के पार, 573 लोगों की मौत

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं और 573 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 3,06,357 रिकवरी दर्ज की गई।

पुणे में खतरनाक स्तर..

पुणे में मुंबई, ठाणे, वर्धा, अकोला और नासिक की तुलना में सबसे अधिक सकारात्मकता दर 49.9 प्रतिशत है। यह दर पिछले सप्ताह दर्ज की गई राज्य के औसत 24 प्रतिशत से दोगुना है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 17 से 24 जनवरी के बीच हुए आरटी-पीसीआर टेस्‍ट के माध्यम से कुल 84,902 लोगों का टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। वहीं, रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के साथ-साथ आरटी-पीसीआर के लिए कुल 2.22 लाख नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें 97,838 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसमें वीकली पॉजिटिविटी रेट, जो बीते सात दिनों का औसत है, उससे पता चलता है कि कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है।

दक्षिण कोरिया में ओमिक्रॉन का कहर..

दक्षिण कोरिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर जारी है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 14,518 नए मरीज सामने आए हैं जिनमें अधिकतर ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं। वहीं ब्रिटेन ने ओमिक्रॉन का खतरा कम होने के बाद कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है।


Related