जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने एक वीडियो संदेश जारी किया है।
इतवार रात परिसर में दिल्ली पुलिस के हमले कि निंदा करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पुलिस बिना इजाज़त जामिया की लाइब्रेरी में घुसी और पढ़ते हुए छात्रों पर उसने काथियान बरसाई हैं।
नीचे सुनें जामिया की वीसी का पूरा संदेश:
Prof. Najma Akhtar, VC, JMI says the @DelhiPolice entered the campus without permission and thrashed students studying in the library. She assures that she would pursue the matter to the highest level. #JamiaMilia #Jamia #JamiaProtest pic.twitter.com/yKVFiBnz0B
— Zafar Abbas (@zafarabbaszaidi) December 15, 2019
उन्होंने साफ कहा है कि इस मामले को वे ऊपर तक लेे जाएंगी और इस मुश्किल घड़ी में जामिया के छात्रों के साथ वे खड़ी हैं।