चेन्नई-बेंगलुरु में CAA-NRC के खिलाफ विशाल प्रदर्शन, उमड़ा जनसैलाब

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ डीएमके समेत उसकी सहयोगी पार्टियों ने आज चेन्नई में एक बड़ी रैली निकाली और इस कानून को वापस लेने की मांग की गई. डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, एमडीएमके नेता वाइको और वामदलों की राज्य इकाई के नेता इस विशाल रैली में उपस्थित रहे.

रैली एगमोर से राज रत्नम स्टेडियम तक थी. करीब 2 किलोमीटर की इस रैली में इन सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता भी मौजूद रही.

इस विरोध प्रदर्शन में ‘धर्म के नाम पर हमें मत बांटों, इंडिया इज आवर मदर लैंड, अनेकता में एकता, नागरिकता कानून वापस लो’ जैसे नारे लगे. मार्च के दौरान स्टालिन, चिदंबरम और अन्य दिग्गज नेताओं ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं.

इस रैली से पहले पुलिस ने रैली के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था. वहीं मद्रास हाई कोर्ट ने रैली के खिलाफ जनहित याचिकाओं की सुनवाई के दौरान रविवार देर रात रैली को रोकने से इनकार कर दिया.

डीएमके और उसकी सहयोगी पार्टियों की मेगा रैली से पहले सिक्यॉरिटी कड़ी कर दी गई थी.

वहीं बेंगलुरु में एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.हजारों की तादाद में लोग सड़क पर उतरे हैं.

इस प्रदर्शन में लोग इंकलाब जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद  के नारे लगा रहे हैं.


Related