आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के टूनी में तेलुगू अख़बार आंध्रज्योति के पत्रकार के सत्यनारायण की हत्या के मामले में मृतक के परिवार की शिकायत पर सत्ताधारी वाईएसआरसी विधायक और सरकार के मुख्य सचेतक दादीशेट्टी राजा (Dadisetti Raja) सहित 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
YSRCP MLA from Tuni booked in murder case of Andhra journalisthttps://t.co/jf0gkGYDbi
— TheNewsMinute (@thenewsminute) October 18, 2019
मृतक पत्रकार के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हमलावर विधायक द्वारा समर्थित थे.सत्यनारायण के भाई ने कहा, “राजा ने मई में विधानसभा चुनावों की मतगणना पूरी होने के बाद अन्य पत्रकारों की मौजूदगी में धमकी दी थी कि वह सत्यनारायण का अंत करेंगे.
45 साल के के सत्यनारायण, तेलुगु अखबार आंध्रज्योति के एक रिपोर्टर थे. सत्यनारायण पर मंगलवार रात को दो लोगों ने उस वक्त हमला किया जब वे घर लौट रहे थे. हालांकि सीएम जगन मोहन रेड्डी ने भी इस घटना की जांच के आदेश दिए थे.
Andhra Pradesh: A local journalist, K Satya Narayana, was murdered by unidentified assailants in S Annavaram village, Tuni Mandal of East Godavari district, yesterday. CM YS Jagan Mohan Reddy ordered Director General of Police to take action&nab the culprits as early as possible. pic.twitter.com/K5kcJMB86Z
— ANI (@ANI) October 15, 2019
चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना के लिए जगन सरकार की आलोचना की है. उन्होंने इसे मीडिया को कुचलने वाला कदम कहा है.
Attacks on journos, curbs on press: Chandrababu Naidu lashes out at Jagan govthttps://t.co/2uTVVJeQGC
— TheNewsMinute (@thenewsminute) October 18, 2019
इस मामले में जनसेना ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. पार्टी चीफ पवन कल्याण ने पत्रकार की हत्या को क्रूर करार दिया है और कहा है कि ये लोकतंत्र के एक स्तंभ पत्रकारिता को खत्म करने की कोशिश है. पवन कल्याण ने कहा कि जिस तरह उनकी हत्या की गई है ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
सत्यनारायण एक माह पहले एक हमले में बाल-बाल बच गया था और उसने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस उन्हें सुरक्षा देने में नाकाम रही.जबकि मृतक पत्रकार द्वारा दायर एक पिछली शिकायत में यह दावा किया गया था कि उनकी जान को खतरा है.