भारत में हर रोज़ कोरोना वायरस के मामले ढाई लाख से ऊपर बने हुए हैं। चार दिनों से लगातार 2.5 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार, 17 जनवरी को देश में कोरोना के 2,58,089 लाख मामले रिपोर्ट किए गए। जो कि रविवार की तुलना में 13 हजार कम हैं। इसके बाद भी सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि भारत में कोविड के एक्टिव केसों का आंकड़ा 16 लाख (16,56,341) पार कर गया है। अब तक 4.86 लाख लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।
ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले 8 हजार के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार, बीते 24 घंटे में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। जहां एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ़ ओमिक्रॉन के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। देश में तेजी से फैलते ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़कर 8 हजार के पार हो गए हैं।
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में सक्रिय मामले एक लाख के पार..
भारत में 17 जनवरी तक 11 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के सक्रिय मामले 50 हज़ार से ज्यादा हैं। जिसमे महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले एक लाख को पार कर गए हैं।
- महाराष्ट्र – 2,69,102
- कर्नाटक – 1,98,011
- पश्चिम बंगाल – 1,60,305
- तमिलनाडु – 1,42,476
- केरल – 1,04,569
- उत्तर प्रदेश – 1,03,474
इन राज्यों में कोरोना के सक्रिय मामले 50 हज़ार से ज्यादा..
- दिल्ली – 89,819
- ओडिशा – 65,364
- गुजरात – 63,610
- राजस्थान – 63,405
- हरियाणा – 51,276
दिल्ली में 3 दिनों से मामलों में गिराव..
वहीं, दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 17 जनवरी को कहा कि दिल्ली में पिछले 3 दिनों से लगातार रोजाना आने वाले कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। बता दें कि दिल्ली में मामलों में कमी ज़रूर आ रही है, लेकिन सरकार अभी भी ट्रेंड समझने के लिए कुछ दिन तक कोविड के मामलों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
- 14 जनवरी को दिल्ली में 24,383 मामले दर्ज किए गए थे।
- 15 जनवरी को 20,178 नए मामले दर्ज किए गए।
- 16 जनवरी को दिल्ली में लगभग 17 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं।