मोदीजी ने हज़ारों कि.मी भारतीय जमीन चीन को सौंप दी, वापस कब होगी-राहुल गाँधी

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
देश Published On :


भारत चीन सीमा पर लगातार तनातनी के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी में ट्वीट कर कहा कि, ‘मोदी जी व उनके चापलूसों ने हज़ारों किलोमीटर भारतीय भूमि चीन को सौंप दी। हम इसे कब वापस हासिल कर रहे हैं?’

मालूम हो कि भारत और चीन के बीच एलएसी पर पिछले साल अप्रैल से ही तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। हालांकि, कई बार बातचीत के बाद स्थिति में कुछ सुधार आया है, लेकिन फिर भी गोगरा समेत कई ऐसे प्वाइंट्स हैं, जहां पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं।

पिछले साल जून महीने में गलवान घाटी में हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. वहीं, चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे।

चीनी सेना ने अब भी गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स जैसे इलाकों में विवाद खड़ा कर रखा है, जिससे तनाव बना हुआ है।