ज़िम्मेदार कौन: प्रियंका गाँधी ने सबको मुफ़्त टीका न लगाने पर केंद्र को घेरा!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
देश Published On :


कांग्रेस महासचिव  प्रियंका गाँधी ने आज ज़िम्मेदार कौन अभियान के तहत वैक्सीन वितरण का सवाल उठाया। फेसबुक पर वीडियो डालकर उन्होने वैक्सीन नीति को दिशाहीन बताते हुए सबको मुफ्त वैक्सीन लगाने की माँग की।

उन्होंने फ़ेसपुक पर लिखा-

आज देश में प्रतिदिन औसतन 19 लाख लोगों को वैक्सीन लग पा रही है. केंद्र सरकार की ढुलमुल वैक्सीन नीति ने वैक्सीन वितरण को अधर में लाकर छोड़ दिया है.

भारत के लोगों ने आशा की थी कि

👉सबके लिए मुफ्त वैक्सीन की नीति बनेगी

लेकिन केंद्र सरकार ने दिया क्या?

👉वैक्सीन केन्द्रों पर ताले
👉एक देश, वैक्सीन के 3 दाम
👉अभी तक मात्र 3.4% जनसँख्या का फुल वैक्सीनेशन
👉जिम्मेदारी त्याग का भार राज्यों पर डालना
👉दिशाहीन वैक्सीन नीति

 


Related