प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली। वह सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं को संभालते थे।
बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी सिन्हा 2019 में ग्रामीण विकास सचिव के तौर पर रिटायर हुए थे। उसके बाद उन्हें पीएमओ में नियुक्त किया गया था।
मालूम हो कि वो दूसरे वरिष्ठ अधिकारी हैं जिन्होंने हाल ही के महीने में इस्तीफा दिया है। इससे पहले मार्च महीने में प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधान सलाहकार रहे पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा ने भी इस्तीफा दिया था।
पीएम मोदी के पहले पाँच साल में भी कई बड़े अफ़सरों ने सरकारी सेवा छोड़ दी थी। इनमें रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर और गवर्नर उर्जित पटेल के अलावा नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष बनाये गये अरविंद पनगढ़िया, आर्थिक सलाहकार परिषद के सुरजीत भल्ला पीएम के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम का नाम उल्लेखनीय है।