महात्मा गांधी को अपमानित करने वाले कथित भड़काऊ भाषण के लिए मध्य प्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। कालीचरण पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कई जगह मामले दर्ज होने के बाद छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। कालीचरण महाराज मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 किमी दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के मकान में रह रहे थे। रायपुर पुलिस ने आज सुबह 4 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। रायपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने यह जानकारी दी है।
इन लोगो ने दर्ज कराई थी शिकायत..
आपको बता दें कि कालीचरण के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 295, 506 और 34 के तहत शिकायत दर्ज की गई थी। पुणे सिटी पुलिस ने 19 दिसंबर को कालीचरण महाराज, मिलिंद एकबोटे, नंदकिशोर एकबोटे और तीन अन्य के खिलाफ पुणे में समस्ता हिंदू अघाड़ी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया था। वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भी कालीचरण महाराज के खिलाफ ठाणे के नौपाड़ा थाने में महात्मा गांधी को अपशब्द कहने, नाथूराम गोडसे का समर्थन करने और पूर्व में अभद्र भाषा देने की शिकायत दर्ज कराई थी।
बापू की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे को सही ठहराया था..
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक संगठन द्वारा आयोजित धर्म संसद में धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक शब्द कहे थे और बापू की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे को सही ठहराया था। इसके अलावा भी उन्होंने एक खास समुदाय के खिलाड़ी भड़काऊ और हिंसक टिप्पणी करते हुए कई अमर्यादित बातें कहीं थी। उनकी इन अमर्यादित टिप्पणियों के बाद रविवार को कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर के टिकरापारा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 505(2) (वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष भड़काने वाले बयान देना) और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया।