राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े समाचार एजेंसी एएनआइ (ANI) की एक महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. घायल पत्रकार जोयमाला बागची 22 सितम्बर की शाम को ग्रेटर कैलाश इलाके में एक ऑटो-रिक्शा में जा रही थीं, जब उन पर हमला किया गया. बदमाश पत्रकार का मोबाइल लेकर फरार हो गए.
Woman journalist dragged out of moving auto by snatchers, suffers injuries
Read @ANI Story | https://t.co/8ibmgJziIq pic.twitter.com/AJk34tKlCC
— ANI Digital (@ani_digital) September 23, 2019
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एम एस रंधावा ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए एक दल गठित की गई है. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश जारी है. जल्द ही केस को सुलझा लिया जायेगा.
MS Randhawa,Delhi Police PRO on a woman journalist who was attacked by chain snatchers on Sept 22: We've formed teams&recovered some CCTV footage.Accused will be arrested soon. Some snatchers are being rounded up. Dossiers are being shown to complainant. Case will be solved soon. pic.twitter.com/FFA0hOEE0K
— ANI (@ANI) September 24, 2019
इधर इस घटना पर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.
Delhi Commission for Women has issued notice to Delhi Police in the incident wherein a woman journalist was attacked by chain snatchers on September 22. pic.twitter.com/PniQTobJKZ
— ANI (@ANI) September 24, 2019
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि मैं सीआर पार्क शॉपिंग के लिए गई थी और शाम को करीब 6 बजे ऑटो से घर लौट रही थी. उसी दौरान बाइक सवार बदमाश मेरा मोबाइल छीनने लगे. बदमाशों ने ऑटो से खींचकर मुझे नीचे गिरा दिया. मोबाइल छीनने के बाद बदमाश फरार हो गए.