रवीश कुमार ने किया एनडीटीवी से इस्तीफ़ा देने का खंडन

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
मीडिया Published On :


एनडीटीवी के 29 फ़ीसदी शेयर अडानी के होने जाने की ख़बर के साथ ही प्राइम टाइम ऐंकर रवीश कुमार के इस्तीफ़े की ख़बर भी वायरल होने लगी थी। लेकिन रवीश ने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिये इस ख़बर को अफ़वाह बताया है। उन्होंने लिखा है-

 

माननीय जनता,
मेरे इस्तीफ़ा देने की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं।
आपका,
रवीश कुमार,

दुनिया का पहला और सबसे महँगा ज़ीरो टीआरपी ऐंकर

उधर, एनडीटीवी के प्रमोटरों की ओर से भी अडानी के शेयर ख़रीदने को प्रक्रिया का उल्लंघन बताया गया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी गयी और वे क़ानूनी कार्रवाई करेंगे।