चंद्रमणि के गांव से पत्रकारिता की नई पारी को पुण्‍य प्रसून का सूर्य नमस्‍कार


शनिवार शाम चैनल में अपनी लॉन्चिंग पर पूरे आधे घंटे की रिपोर्ट कन्‍हारपुरी पर उन्‍होंने दिखायी है


मीडिया विजिल मीडिया विजिल
मीडिया Published On :


पुण्‍य प्रसून बाजपेयी ने पत्रकारिता की अपनी नई पारी की शुरुआत वहीं से की है जहां पिछली पारी में वे एबीपी न्‍यूज़ को छोड़ आए थे।

छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिला के कन्‍हारपुरी गांव में चंद्रमणि कौशिक नाम की महिला की आय दोगुनी होने की सरकारी कहानी को जब एबीपी न्‍यूज में रहते हुए प्रसून ने नए सिरे से खंगाला था और उसकी परतों को उघाड़ा था तब सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। यह मामला सरकार नहीं बल्कि सीधे प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी से जाकर जुड़ता था क्‍योंकि उन्‍होंने एक वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में उस महिला से कहलवाया था कि उसकी आय दोगुनी हो गई है।

इसी मामले की फॉलो अप रिपोर्ट में यह सामने आया था कि उक्‍त महिला को अधिकारियों ने बाकायदे जाकर यह बताया था कि उसे प्रधानमंत्री से क्‍या कहना है। दोगुनी आय होने वाली बात जब झूठी निकली तो सरकार की तिरछी निगाह एबीपी पर पड़ी। आखिरकार प्रसून को चैनल छोड़ कर जाना पड़ा।

जब कुछ महीने बाद शनिवार को प्रसून सूर्या समाचार नाम के प्‍लेटफॉर्म से नई टीम के साथ अवतरित हुए, तो उन्‍होंने ‘ग्राउंड ज़ीरो’ नाम के अपने शो की शुरुआत उसी छूटे हुए सिरे से की जहां वे एबीपी को छोड़ आए थे- चंद्रमणि से।

शनिवार शाम चैनल में अपनी लॉन्चिंग पर पूरे आधे घंटे की रिपोर्ट कन्‍हारपुरी पर उन्‍होंने दिखायी है। प्रसून ने अपने पहले शो के इंट्रो में कुछ भी कहने के बजाय सीधे कार्यक्रम देखने को कहा और देखने वाले समझ गए कि उनकी बुझाई पहेली क्‍या थी- ‘’ऐसे में जिन स्थितियों में बात की शुरुआत हुई थी, आज दोबारा उस शुरुआत के साथ खत्‍म हुई शुरुआत को फिर से शुरू करने जा रहे हैं।‘’

एक और नई परिपाटी प्रसून ने यह रची कि चैनल में अपनी लॉन्चिंग पर उन्‍होंने चैनलकी पूरी टीम से दर्शकों को मिलवाया, चाहे वे संपादकीय के कर्मी रहे हों या तकनीकी विभाग के।

https://www.facebook.com/voiceofdissents/videos/594357287694749/

प्रियागोल्‍ड बिस्‍कुट के मालिकों का चैनल सूर्या समाचार पिछले कुछ समय से प्रसारित होता रहा है और अलग-अलग विवादों में घिरा रहा है। प्रसून ने इसे रीब्रांडिंग कर के दोबारा लॉन्‍च करने का फैसला लिया है और नए सिरे से टीम बना रहे हैं।

शनिवार को नए तेवर के साथ चैनल की रीलॉन्चिंग का मुख्‍यधारा के मीडिया में तो कोई खास असर नहीं दिखा, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे अच्‍छी-खासी तवज्‍जो मिली है। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव तक यह चैनल बाकी टीवी चैनलों के मुकाबले कुछ बेहतर पत्रकारिता कर सकेगा।