देश की राजधानी दिल्ली में 2012 में घटित सबसे शर्मनाक घटना निर्भया रेप कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस केस की सुनवाई जब फास्ट ट्रैक अदालत में चल रही थी और टीवी पर इस केस पर गरम बहसें हो रही थीं उस वक्त निर्भया का वह दोस्त टीवी चैनलों पर लगातार इन्टरव्यू दे रहा था जो घटना के दौरान निर्भया के साथ था. उस दौरान कुछ ऐसा भी हुआ था जो अब तक किसी को पता नहीं चला. उस वक्त एक ऐसे भी संपादक थे जिन्होंने सच्चाई जानते हुए भी उस जघन्य सच को सिर्फ इसलिए छुपाए रखा कि कहीं निर्भया को इंसाफ मिलने में दिक्कत न आ जाए।
टीवी पत्रकार अजीत अंजुम ने अपने ट्विटर पर सिलसिलेवार ट्वीट लिखते हुए खुलासा किया है कि जब इस मामले की सुनवाई चल रही थी तब पीड़िता के दोस्त ने – जो कि घटना के वक्त पीड़िता के साथ था और बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया था और वही इस दरिंदगी का एकमात्र गवाह था- इस घटना पर टीवी पर इन्टरव्यू देने के लिए टीवी वालों से लाखों रुपए लिए थे. उस वक्त ‘न्यूज़ 24’ के मैनेजिंग एडिटर रहें पत्रकार अजित अंजुम को जब पैसे लेकर टीवी पर इन्टरव्यू देने की खबर मिली तो उन्होंने उस गवाह का स्टिंग किया था.
उस स्टिंग को उन्होंने यह समझते हुए प्रसारित नहीं किया कि इससे उस केस पर विपरीत असर पड़ेगा. अब उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा सिलसिलेवार तरीके से अपने ट्विटर हैंडल पर किया है : (संपादक)
#Netflix पर देर रात तक #DelhiCrime देखकर विचलित होता रहा.निर्भया रेप कांड पर है ये सीरीज.मुझे याद आ गया निर्भया को वो दोस्त,जो उस गैंगरेप के वक्त उसके साथ बस में था.जो अपनी दोस्त के साथ हुई दरिंदगी का गवाह था.उसके बारे में आज वो सच बताने जा रहा हूं जो आज तक छिपा रखा था.
(1/10)— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
वाकया सितंबर 2013 का है.निर्भया रेप कांड के आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी.सभी चैनलों पर निर्भया कांड के बारे में लगातार कवरेज हो रहा था.मैं उस वक्त 'न्यूज 24' का मैनेजिंग एडिटर था. निर्भया का दोस्त कुछ चैनलों पर उस जघन्य कांड की कहानी सुना रहा था.
(2/10)— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
मैंने भी अपने रिपोर्टर्स को निर्भया के दोस्त को अपने स्टूडियो लाने की जिम्मेदारी दी. कुछ देर में मुझे बताया गया कि उसका दोस्त अपने चाचा के साथ ही स्टूडियो जाता है और इसके बदले हजारों रुपए लेता है. सुनकर पहले तो यकीन नहीं हुआ . उस लड़के पर बहुत गुस्सा भी आया
( 3/10)— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
मैं इस बात पर बौखलाया था कि जिस लड़के के सामने उसकी गर्लफ्रेंड गैंगरेप और दरिंदगी की शिकार होकर दुनिया से रुखसत हो गई हो , उसकी दास्तान सुनाने के बदले वो लड़का चैनलों से 'डील' कर रहा है. मैं उसको लगातार टीवी पर देख रहा था. मुझे उसकी आंखों में कभी दर्द नहीं दिख रहा था.
(4/10)— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
मैंने फैसला किया कि पैसे मांगते और पैसे लेते हुए निर्भया के इस दोस्त का स्टिंग करुंगा और ऑन एयर एक्सपोज करुंगा .उसकी जगह मैंने खुद को रखकर कई बार सोचा. लगातार सोचता रहा. वहशियों की शिकार दोस्त की चीखें जिसके कानों में गूंजी होंगी,वो पैसे ले लेकर चैनलों को कहानी सुनाएगा?
(5/10)— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
मेरे रिपोर्टर ने मेरे सामने बैठकर मोबाइल से उस लड़के के चाचा से बात की. उसने एक लाख लेकर स्टूडियो में आने की बात की. कम करके 70 हजार पर बात तय हुई. मैंने सोचा कि कहीं चाचा तो भतीजे के नाम पर पैसे नहीं ले रहा?
मैं चाहता था कि पैसे उस लड़के के सामने दिए जाएं
(6/10)— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
निर्भया के उस 'दोस्त' के सामने स्टूडियो इंटरव्यू के लिए 70 हजार दिए गए. खुफिया कैमरे में सब रिकार्ड हुआ . फिर उसे स्टूडियो ले जाया गया. दस मिनट की बातचीत के बाद ऑन एयर ही उस लड़के से पूछा गया कि आप निर्भया की दर्दनाक दास्तान सुनाने के लिए चैनलों से पैसे क्यों लेते हो ?
(7/10)— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
हमने तय किया था कि ये शो पहले रिकार्ड करेंगे . फिर तय करेंगे कि क्या करना है . वो लड़का पैसे लेने की बात से इंकार करता रहा . फिर रिकार्डिंग के दौरान ही उस लड़के को ऑन स्क्रीन ही उसके स्टिंग का हिस्सा दिखाया गया . तब उसके होश उड़ गए .कैमरों के सामने उसने माफी मांगी .
(8/10)— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
'न्यूज 24 ' के स्टूडियो से बाहर आने के बाद मैं खुद उसे जलील करता रहा. मेरा गुस्सा सिर्फ इस बात को लेकर था कि तुम्हारी दोस्त तुम्हारी आंखों के सामने दरिंदगी की शिकार हुई. तुम बच गए.वो मर गई और तुम उस वारदात को सुना -सुनाकर चैनलों से लाखों रुपए कमाने में लगे हो ?
(9/10)— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
दूसरे माले के स्टूडियो से लेकर ग्राउंड फ्लोर तक न्यूजरुम के साथी जमा हो गए थे.सब गुस्से में थे कि कैसा ये लड़का है,जिसने निर्भया की कहानी को कमाने का जरिया बना लिया है.सब चाहते थे तुरंत पूरा शो ऑन एयर हो ताकि हकीकत पता चले.तब तक सभी चैनल उस लड़के का इंटरव्यू दिखा रहे थे.
(10/10)— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
निर्भया के उस 'दोस्त' को मैं जितना सुना सकता था, सुनाया. उस शो को ऑन एयर करके लिए करीब -करीब पूरा न्यूजरुम एक तरफ और मैं एक तरफ. रिकार्डिंग के बाद उसे ऑन एयर नहीं करने का फैसला मेरा था. रिकार्डिंग के बाद मुझे लगा कि कहीं आरोपियों के वकील इसका इस्तेमाल अपने पक्ष में न कर लें .
— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019