नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ छात्रों के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बीच न्यूज़ एक्स (NewsX) ने 19 दिसम्बर को एक डिबेट आयोजित किया. 57 मिनट के इस डिबेट का शीर्षक था – ‘Young students on CAA, Let’s solve this CAA Warzone’ यानी सीएए पर युवा छात्र, आइये सीएए वॉर जोन को सुलझाते हैं. इस बहस में न्यूज़ एक्स ने पैनेल में अपने दो पत्रकारों को स्टूडेंट बना कर बैठाया था.
On December 19, NewsX broadcast a debate on student protests against CAA. Two of the 'students' who appeared on the show as panellists were NewsX journalists. #AltNewsFactCheck | @GoodJew6 https://t.co/XYveiabLaS
— Pratik Sinha (@free_thinker) December 26, 2019
20 दिसम्बर को एक ट्विटर यूजर ने आरोप लगाया कि न्यूज़ एक्स ने सीएए पर छात्रों के डिबेट में अपने 4 पत्रकारों को स्टूडेंट बना कर बैठाया था. अपने पोस्ट में @theotherdemon02 नमक यूजर ने लिखा था -इस डिबेट पैनेल में मौजूद 6 लोगों में से 4 लोग न्यूज़ चैनल से हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.
https://twitter.com/theotherdemon02/status/1207748784341557248
ऑल्ट न्यूज़ की पड़ताल में इस बात की पुष्टि हुई है कि 19 दिसम्बर को न्यूज़ एक्स ने इस डिबेट में पैनेल के तौर पर अपने दो पत्रकार आर्शिया भल्ला और सृष्टि गोयल को छात्र बना कर बैठाया था.
https://youtu.be/NEb63_vcwvw
आर्शिया भल्ला बिग बॉस लाइव 13, एपिसोड 82 पर :
https://www.youtube.com/watch?v=5gHBR9SQ5bE&=&feature=youtu.be
आर्शिया भल्ला का फेसबुक प्रोफाइल, लिंक्डइन प्रोफाइल भी इस बात को साबित करता है कि वह न्यूज़ एक्स के साथ जुड़ी हुई हैं.
भल्ला और गोयल का प्रोफाइल न्यूज़ एक्स के लेखक (ऑथर) पेज पर भी उपलब्ध है.