केरल के पूर्व डीजीपी टीपी सेनकुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की गई. केरल में विपक्ष के नेता रमेश चेनिथला ने हाल ही में बयान दिया था कि टीपी सेनकुमार की डीजीपी के रूप में नियुक्ति बड़ी गलती थी. इस पर दैनिक कलाप्रेमी के पत्रकार कडाविल राशिद द्वारा सवाल करने पर डीजीपी सेनकुमार आपा खो बैठे और उन्होंने पत्रकार को कमरे से बाहर जाने के लिए कह दिया. इसके बाद पूर्व डीजीपी के सहयगियों ने पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें कमरे से बाहर निकालने लगे.
Kerala: The journalist was pushed and manhandled allegedly after he questioned Kerala DGP TP Senkumar about Ramesh Chennithala's reported statement, 'TP Senkumar's appointment as DGP was a big mistake'. https://t.co/7GQqh3LTJs
— ANI (@ANI) January 17, 2020
सवाल सुनते ही सेनकुमार ने पत्रकार से कहा, ‘क्या तुम पत्रकार हो? क्या तुम शराब के नशे में हो?’
इस दौरान दूसरे पत्रकार भी अपनी जगह से उठ खड़े हुए और पत्रकार से ऐसे व्यवहार का विरोध किया. वर्किंग जनर्लिस्ट की केरल यूनिट ने टीपी सेनकुमार से माफी की मांग की है. वहीं पीड़ित पत्रकार ने भी पूर्व डीजीपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.