TV9 भारतवर्ष आते ही मोदी-मोदी हो गया है.
वेबसाइट के राइट टॉप कार्नर पर BJP के ऑफीशियल यू ट्यूब पेज का लिंक एम्बेड कर दिया गया है.
जब आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो मोदी का भाषण चलने लगता है. वीडियो के कार्नर पर क्लिक करेंगे तो आपको भारतीय जनता पार्टी के यूट्यूब पेज तक पहुंचा देगा.
उसके ठीक नीचे 31 मार्च के राष्ट्रीय सम्मेलन का बैनर है जिसमें TV9 भारतवर्ष पर “मोदी समेत देश के दिग्गजों के लाइव” होने की सूचना है.
इसके नीचे कलमकार का कॉलम है. उसमें मोदी शाह और आडवाणी के रिश्ते की कहानी है.
कुल मिलाकर मामला मोदीमय है.
चैनल 30 मार्च को शुरू हुआ है, 31 को राष्ट्रीय सम्मेलन में मोदी को बुलाकर ट्रैफिक खींचने की तैयारी है.
इसके अलावा वेबसाइट के फ्रंट पर ख़बर है “नामांकन करने गये अमित शाह भीड़ देखकर हुए गदगद”.
इससे पहले योगी-शाह और हेमा मालिनी की यूपी में हुई रैली में खाली कुर्सियों की वजह से काफी किरकिरी हुई थी.
तो अब नामांकन में भीड़ बताकर शाह को गदगद किया जा रहा है.
TV 9 की वेबसाइट पर BJP के ऑफीशियल पेज का यूट्यूब लिंक लगभग हफ्ते भर पहले एम्बेड किया गया है.
क्या ये विज्ञापन है?
वैसे लगता नहीं है (कहीं लिखा भी नहीं है).
कहीं ये गिव-एंड-टेक वाला फार्मूला तो नहीं आप हमारे चैनल को लांच कीजिए, हम अपनी वेबसाइट से आपका प्रचार करेंगे? यूट्यूब पर PM के भाषण का व्यू बढ़वाएंगे, सब्क्राइबर बढ़वाएंगे?
इस चैनल के बारे में एक दिन पहले ही वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र कुमार ने वाजिब आशंका जाहिर की थी: