पत्रकारों की ट्रोलिंग के खिलाफ संगठनों ने जारी किया निंदा वक्‍तव्‍य, गृह मंत्रालय से कार्रवाई की मांग


इन संगठनों ने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि ऐसे लोगों की पहचान कर के उन्‍हें दंडित किया जाए जो मीडिया‍कर्मियों और अन्‍य को प्रताडि़त कर रहे हैं।


मीडिया विजिल मीडिया विजिल
मीडिया Published On :


देश के तीन शीर्ष पत्रकार संगठनों ने पुलवामा हमले के बाद की जा रही पत्रकारों की ट्रोलिंग की निंदा की है।

प्रेस क्‍लब ऑफ इंडिया, इंडियन विमेंस प्रेस कॉर्प्‍स और प्रेस असोसिएशन ने पुलवामा में आतंकी हमले के बाद देश भर में कश्‍मीरी छात्रों पर हो रहे हमलों पर टिप्‍पणी करने वाले पत्रकारों के ऊपर सोशल मीडिया में जारी गाली-गलौज पर अपनी चिंता जतायी है। इन पत्रकारों के न केवल निजी विवरण सार्वजनिक कर दिए गए बल्कि इन्‍हें फोन पर हिंसात्‍मक धमकियां भी मिल रही हैं।

इन संगठनों ने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि ऐसे लोगों की पहचान कर के उन्‍हें दंडित किया जाए जो मीडिया‍कर्मियों और अन्‍य को प्रताडि़त कर रहे हैं।

वक्‍तव्‍य में कहा गया है कि विभिन्‍न नजरिये रखने वाले व्‍यक्तियों को परेशान करना, कलंकित करना और बदनाम करना परेशान करने वाले चलन के रूप में सामने आ रहा है और यह लोकतंत्र के बुनियादी तत्‍वों के खिलाफ है। तीनों संगठनों ने सरकार से ऐसे मामलों पर सतर्क रहने की अपेक्षा जतायी हे।