जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल फीस बढ़ोतरी में आंशिक कटौती की है। शिक्षा सचिव आर सुब्रमण्यन ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि एग्जिक्यूटिव कमिटी ने हॉस्टल फीस में वृद्धि और अन्य नियमों से जुड़े फैसले को वापस ले लिया है।
After massive protests, JNU Executive Committee announces roll-back of hostel fee hike
Read @ANI Story | https://t.co/oDkpANBm49 pic.twitter.com/gwTIgFrPJp
— ANI Digital (@ani_digital) November 13, 2019
किन्तु जेएनयू के पूर्व छात्र नेता एन साई बालाजी ने कहा है कि जेएनयू में फीस वृद्धि की वापसी की खबर भ्रमित करने वाली है। प्रशासन ने केवल हॉस्टल फी में कटौती की है बाकी बढ़े हुए प्रस्ताव में कोई बदलाव नहीं किया है।
ख़बर के अनुसार, अब छात्रों को सिंगल रूम के लिए 200 तथा डबल रूम के लिए 100 रुपए देने होंगे।
1) What is this "Major Roll" Back? Where are the details of it? Why not a complete roll back?
2) The JNU admin has only reduced a portion of room rent there by making a reduction of Rs 1,200-Rs 2,400! But in reality the major portion of fee hike remains
— N Sai Balaji | ఎన్ సాయి బాలాజీ (@nsaibalaji) November 13, 2019
शिक्षा सचिव ने ट्वीट कर कहा कि हॉस्टल फीस वृद्धि में भारी कटौती की गई है। एग्जिक्यूटिव कमिटी की बैठक में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के स्टूडेंट्स को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने से संबंधित योजना का प्रस्ताव भी पेश किया गया और गरीब परिवारों के छात्रों के लिए योजना का भी ऐलान किया गया। उन्होंने छात्रों से अपील की है कि प्रदर्शन खत्म कर वापस क्लास का रुख करें।
#JNU Executive Committee announces major roll-back in the hostel fee and other stipulations. Also proposes a scheme for economic assistance to the EWS students. Time to get back to classes. @HRDMinistry
— R. Subrahmanyam (@subrahyd) November 13, 2019
जेएनयू प्रशासन ने हॉस्टल रूम रेंट में भारी बढ़ोत्तरी की थी। पहले जहां सिंगल सीटर हॉस्टल का रूम रेंट 20 रुपये था वो प्रशासन ने बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया था। वहीं डबल सीटर का रेंट दस रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये किया गया था। हॉस्टल में पहले छात्रों को कभी सर्विस चार्ज या यूटिलिटी चार्जेज जैसे कि पानी और बिजली के पैसे नहीं देने होते थे। जेएनयू प्रशासन की ओर से इसमें भी बढोत्तरी की गई थी। यूटिलिटी चार्जेज के तौर पर (एज पर एक्चुअल) यानी इस्तेमाल के अनुसार बिल का प्रावधान कर दिया गया था।
R Subrahmanyam, Education Secretary,
Ministry of HRD: JNU Executive Committee announces major roll-back in the hostel fee and other stipulations. Also proposes a scheme for economic assistance to the Economically Weaker Section (EWS) students. pic.twitter.com/JGetD94vUH— ANI (@ANI) November 13, 2019
जेेएनयू द्वारा प्रस्तावित फीस:
10 रु. किराया था सिंगल सीटर कमरे का, 300 रु. कर दिया गया, 20 रु. किराया था डबल सीटर कमरे का, 600 रु. कर दिया गया, 5500 रु. थी वन टाइम मेस सिक्योरिटी फीस, 12,000 कर दी गई थी।
जेएनयू के विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन बीते 15 दिनों से जारी है। सोमवार को एआईसीटीई में हुए दीक्षांत समारोह के दौरान भी छात्रों ने प्रदर्शन किया था।