आयकर अधिकारियों ने आज तड़के वेबसाइट Quint के नोएडा दफ्तर और उसके संस्थापक राघव बहल के आवास पर छापा मारा। उनका कहना था कि वे ‘सर्वे’ कर रहे हैं। यह छापा कथित तौर पर कर चोरी से संबंधित है।
आयकर विभाग का छापा बंगलुरु स्थित The News Minute के दफ्तर पर भी पड़ा है। इस वेबसाइट में राघव बहल और उनकी पत्नी रितु कपूर की कंपनी क्विंटिलियन का निवेश है।
Quint की सह-संपादक पूनम अग्रवाल ने ट्वीट किया है कि आयकर अधिकारी कपूर के गैजेट को क्लोन करने की कोशिश कर रहे थे।
IT officers are trying to clone data from @kapur_ritu's gadgets. When she screamed and asked me about the law of privacy and whether they can clone her journalistic and personal material, while I was standing outside her residence, two IT officers pulled her inside the house.
— Poonam Agarwal (@poonamjourno) October 11, 2018
राघव बहल ने एडिटर्स गिल्ड को इस संबंध्ध में एक औपचारिक संदेश भेजा है।
My note to the @IndEditorsGuild. pic.twitter.com/l1Gwmf1dDl
— Raghav Bahl (@Raghav_Bahl) October 11, 2018