दो तेलगू चैनलों पर ‘अघोषित प्रतिबंध’, एडिटर्स गिल्ड ने की सरकार की आलोचना

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
मीडिया Published On :


आंध्र प्रदेश में सरकार द्वारा दो तेलुगू न्यूज चैनल्स ‘टीवी5’ (TV5) और ‘एबीएन’ (ABN) पर अघोषित रूप से लगाए गए प्रतिबंध मामले का संपादकों की संस्था ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने आलोचना की है. एडिटर्स गिल्ड ने विरोध जताते हुए कहा कि राज व्यवस्था को ऐसी स्थिति नहीं बनानी चाहिए, जहां संवैधानिक रूप से अनिवार्य मीडिया प्रतिनिधियों की स्वतंत्रता से समझौता किया जाए.

गिल्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस तरह के प्रतिबंध प्रेस की आजादी पर हमला है. गिल्ड ने सरकार से यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि क्या वास्तव में दोनों टीवी चैनल्स के प्रसारण को रोकने के लिए किसी तरह का आदेश दिया गया है.

गिल्ड राज्य सरकार से यह स्पष्ट करने का आग्रह करती है कि क्या इन दोनों टेलीविजन चैनलों का प्रसारण रोकने के लिए वह किसी तरह से जिम्मेदार हैं.

गिल्ड का कहना है कि यदि ऐसा है तो ऐसे आदेश को तुरंत रद्द कर दिया जाना चाहिए. गिल्ड ने सरकार से इस तरह की परिस्थिति उत्पन्न न करने की गुजारिश की है, जिससे पत्रकारों को अपना काम करने में परेशानी हो.