महुआ मोइत्रा केस: ZEE न्यूज़ के सुधीर चौधरी को समन जारी

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
मीडिया Published On :


तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा दायर मानहानि के मामले में आज मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रीति परेवा की अदालत ने ज़ी न्यूज़ के सुधीर चौधरी को समन जारी किया है. आदेश के अनुसार, सुधीर चौधरी को 29 जनवरी, 2020 को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है.

मोइत्रा के 25 जून को संसद में ‘फासीवाद के सात संकेतों’ पर भाषण को सुधीर चौधरी ने अपने कार्यक्रम में चोरी का बताया था. जिसके बाद मोइत्रा ने सुधीर के खिलाफ अदालत में आपराधिक मानहानि का केस किया था.

बीते 25 सितंबर को सुधीर चौधरी की अपील पर महुआ मोइत्रा की याचिका पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश स्याल ने सुनवाई पर रोक लगा दी थी.
इस आदेश को महुआ मोइत्रा ने दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.

महुआ मोइत्रा केस: टीएमसी MP के केस पर रोक, न्यूज़ चैनेल के केस में सांसद को समन जारी !

17 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने सत्र न्यायालय द्वारा लगाई रोक को हटा दिया था.

महुआ मोइत्रा केस: दिल्ली HC ने कहा- सुधीर चौधरी पर मानहानि के केस में होगी सुनवाई !