हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार, संपादकों की संस्था एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य और नवभारत अखबार के संपादक रुचिर गर्ग पत्रकारिता छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में आ गए हैं। वे कांग्रेस के टिकट पर आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ उतरेंगे।
रुचिर गर्ग ने 3 अक्टूबर को एक फेसबुक पोस्ट लिखी थी जिसमें केवल दो शब्द थे: धन्यवाद नवभारत। उस वक्त तक ऐसी कोई ख़बर नहीं थी कि वे राजनीति में जा रहे हैं।
दो दिन पहले 11 अक्टूबर को उन्होंने एक मुहावरेदार पोस्ट लिखते हुए अपने जिंदगी के अहम फैसले और मोड़ का अंदाज़ा दे डाला था:
पत्रकारिता जगत और सोशल मीडिया पर इस खबर का बहुत तेज़ी से स्वागत हो रहा है। राहुल गांधी के साथ उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चल रही है जिसे लगाते हुए छत्तीसगसढ़ के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सोनी ने लिखा है:
इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष भारद्वाज ने ट्वीट भी किया है:
Chhattisgarh's most loved journalist Ruchir Garg about whom @amitjogi once told me, 'Ruchir is beyond reproach', quits journalism, set to challenge decades old friend & BJP heavyweight @brijmohan_ag on his home turf.
Perhaps the most defining fight of this Chhattisgarh polls— Ashutosh Bhardwaj (@ashubh) October 13, 2018
मीडियाविजिल ने कई बार उनसे फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।